कैथोड किरणों के गुण लिखिए
Answers
Answer:
कैथोड किरणों के गुण (properties of cathode rays)
केथोड किरणें सीधी रेखाओं में गति करती है।
ये किरण चुम्बकीय क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र द्वारा विक्षेपित हो जाती है।
ये किरणें विसर्जन नलिका में भरी हुई गैस की प्रकृति तथा इलेक्ट्रोड की प्रकृति पर निर्भर नहीं करती है।
इलेक्ट्रॉन की खोज (Discovery of Electron)- सन् 1879 में जे.जे. टॉमसन, ने बताया कि सामान्यतः गैसें विद्युत् की सुचालक नहीं होती हैं परन्तु यदि गैस को एक विसर्जनः नली में लिया जाये जिसमें दो इलैक्ट्रोड जुड़े हों व नली के अंदर का दाब 10-2atm तक कम कर दिया जाये तथा इलैक्ट्रोडों पर उच्च वोल्टता (5000-10000 वोल्ट) लगायी जाये तो गैसों से विद्युत् का चालन होने लगता है। इन परिस्थितियों में गैस से प्रकाश पुंज निकलता है तथा प्रकाश का रंग गैस की प्रकृति पर निर्भर करता है, जैसे - हाइड्रोजन गैस लेने पर लाल और नीले रंग का मिश्रण तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेने पर सफेद रंग का प्रकाश उत्पन्न होता है। इसके आगे गैस का दाब लगभग 10-4atm तक कम कर देने से गैस में विद्युत् का चालन होता रहता है तथा ट्यूब की काँच की दीवार प्रतिदीप्ति के कारण उत्पन्न हल्के रंग के प्रकाश से चमकने लगती है। यह प्रतिदीप्ति कैथोड से निकली हुई किरणों के काँच से टकराने के कारण होती है। इन किरणों को कैथोड किरणें कहते हैं। ये किरणें ऋणावेशित कणों की बनी होती हैं, इन कणों को ही इलेक्ट्रॉन कहते हैं।