काठ की हांडी होना मुहावरे का अर्थ
Answers
Answer:
काठ की हांडी का अर्थ
काठ की हांडी का अर्थ होता है लकड़ी की हांडी। हांडी बर्तन के आकार की होती है जिसे आग पर रख कर खाना पकाया जाता है। जब काठ की हांडी मुहावरे का प्रयोग किया जाता है तो इसका अर्थ होता है अस्थाई वस्तु। जो एक बार प्रयोग करने के बाद नष्ट हो जाती है क्योंकि काठ की हांडी को सिर्फ एक ही बार आग पर रखा जा सकता है और वह जल जाती है। इसलिए काठ की हांडी को एक ही बार प्रयोग होने वाली वस्तु का प्रयायवाची माना जाता है। काठ की हांडी मुहावरे का मतलब व प्रयोग निम्नलिखित वाक्य में देखा जा सकता है।
उदाहरण : काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती तुम उसे एक बार मूर्ख बना सकते हो बार-बार नहीं।
Explanation:
mark me brainliest
काठ की हांडी का अर्थ है छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
explanation:-
लकड़ी की हंडिया बार बार नहीं चढ़ती। किसी व्यक्ति को एक बार ही मूर्ख बनाया जा सकता है, बार-बार नहीं।