Hindi, asked by chaudharyramji134, 3 months ago

कैदियों के हाथ में क्या होता है​

Answers

Answered by shishir303
0

कैदियों के हाथ में हथकड़िया होती थीं।

✎... ‘कैदी और कोकिला’ पाठ में कैदियों के हाथ में हथकड़ियां हैं। कैदियों के हाथ में जो हथकड़ियां हैं, वो ब्रिटिश राज्य का गहना है क्योंकि अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को कैदी बनाकर कैद में कर रखा है, ताकि वह स्वाधीनता के संग्राम को जारी ना रख सकें। ब्रिटिश लोग कैद खाने में कैदियों पर जुल्म कर रहे हैं और उन्हें कोल्हू में लगाकर उन्हें घोर यातना दे रहे हैं।  

कोयल कैदियों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने आई है ताकि वह अंग्रेजों द्वारा दी जाने वाली यात्रा को सहकर और मजबूत बनें और हौसला ना खोयें। वे स्वयं को पराधीनता की इन हथकड़ियों से मुक्त करने की कोशिश करें।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया।

https://brainly.in/question/21258131

कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी।

https://brainly.in/question/25247893  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions