Hindi, asked by priyanshu01080, 9 months ago

• कूड़े को हरियाली में कैसे बदला जा सकता है???????​

Answers

Answered by saurabhkumar3042
1

Explanation:

राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और बंगलुरु जैसे शहरों की करीब चालीस फीसद आबादी कूड़े के टीलों के आसपास झुग्गी-झोपड़ी या मलिन बस्तियों में जिंदगी बसर करती है। मुंबई में तो यह आंकड़ा साठ फीसद तक है। गांव से शहर की ओर मुखातिब होने वाली यह जनसंख्या अशुद्ध जल का उपयोग करने और प्रदूषित वातावरण में सांस लेने को मजबूर है। एक ओर उपजाऊ जमीन और हरियाली को खत्म कर बस्तियां बसाई जा रही हैं, तो दूसरी ओर यहां के रहवासियों को रोजी-रोटी के एवज में बीमारियों की सौगात मिल रही है। जगह की कमी की वजह से या तो रिहायशी इलाकों में ही कचरे का निस्तारण किया जा रहा है या जिन सीमांत जगहों पर कभी कचरा संग्रहण केंद्र बनाए गए थे, वे अब आबादी के बीचोबीच आ गए हैं।

Answered by anjalikadam554
3

Answer:

by composting

Explanation:

compost can be used as a fertilizer for plants as a result waste is transformed into greenery

Similar questions