Hindi, asked by naeemsaifi8687, 1 day ago

कोविड-19 को रोकने के लिए सावधानियों को सूचीबद्ध करें​

Answers

Answered by samobc333
2

Answer:

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें:

1. व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।

2. बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें।

3. साफ दिखने वाले हाथों को निरंतर धोएं।

4. छींकते औरर खांसते समय अप नी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।

5. उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।

6. बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, विशेष रूप से फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों के साथ।

7. अपनी कोहने के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें।

8. अपने तापमान को और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) डॉक्टर से मिलने के दौरान, अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क का प्रयोग करें।

9. खांसने-छींकने वालों से कम से कम 1मीटर (3 फ़ीट) दूर ही रहिये.

Explanation:

Answered by huzaif6
0

19 diving by 100 multiple 3 by 7 hence our answer is 5000

Similar questions