कोविड-19 की समस्या के कारण पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों का जिक्र करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
Answers
कोविड-19 की समस्या के कारण पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों का जिक्र करते हुए मित्र को पत्र लिखिए:
हाउस नंबर 34/2
खलिनी चौक ,
हिमाचल प्रदेश
28/05/2020
प्रिय मित्र ,
मोनु ,
कैसे हो मोनू, आशा करता हूँ कि तुम अपने घर में सुरक्षित होगे | कितना समय हो गया कि हम सब इस कोविड-19 की समस्या के कारण घर में कैद है| पहले हम मिल लिया करते थे , एक दूसरे से अपनी बाते साँझा कर लेते थे| स्कूल, कॉलेज सब बंद है|
मुझे तो अपनी पढ़ाई की बहुत चिंता हो रही है| मैं वकील की परीक्षा की तैयारी कर रहा था| घर में रह कर मुझ से पढ़ाई नहीं हो रही है| ऑनलाइन कक्षा में मुझे कुछ बाते समझ नहीं आ रही है| मुझे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पढ़ा रहा है|
यदि ऐसा ही चलता रहा तो , मेरे भविष्य के सपने का क्या होगा ? हम दिन-प्रति दिन पीछे होते जा रहे है| मुझे कोई सुझाव लिखना , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा|अपना ध्यान रखना|
तुम्हारा मित्र,
कृष्ण |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/16275232
Due to lockdown send a letter to your friend to difficult situation of timepass in hindi
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
brainly.in/question/16326984
Lockdown me kuch bitaye hue pal par paragraph writing
Explanation:
Hopes it helps you.
Please mark me as brainliest