कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पूरे विश्व में मानव जाति पीड़ित है ।ऐसे में शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में उसके प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक प्रणाली की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है ।इस रोग में अपना बचाव ही सबसे अच्छी चिकित्सा है। आपके मित्र के परिवार में के सभी सदस्य कोरोना से पीड़ित है, अपने मित्र को हौसला देते हुए पत्र लिखिए।
please tell me
Answers
Answer
jai shree Ram
step by step explanation
Answer:
प्रिय मित्र
Explanation:
राम
दिनांक
सादर नमस्ते
मुझे आज ही अपनी माता जी से पता चला है कि तुम्हारे घर के हालात ठीक नहीं है उसके लिए मैं बहुत ही अचंभित हूं मुझे पता चला है कि तुम्हारे घर में महामारी का प्रकोप फैला हुआ है ऐसे में तुम्हें घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपने घर और अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए और घर से बाहर ना निकलने की सलाह देना चाहूंगी किंतु तुम घर से बाहर जाओगे तो बाहर वाले लोगों को भी तकलीफ हो सकती है अतः इसीलिए यह जरूरी है कि तुम घर में ही रहो और सुरक्षित रहो मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मैं तुम्हारे परिवार को सब कुशल पूर्वक बनाए रखें मास्को अच्छे तरीके से पहले नाक और मुंह को अच्छी तरीके से डरना चाहिए ताकि महामारी जल्द से जल्द ठीक हो जाए प्रिय मित्र तुम घबराना मत बल्कि हौसला रखना अच्छे से रहना खाना सोना अगर किसी चीज की आवश्यकता पड़े तो कृपया करके मुझे खत में लिख देना मैं कुछ सुझाव करके तुम्हें भेज दूंगी और मेरी ओर से अपनी मां पापा को प्रणाम कहना छोटी बहन को ढेर सारा प्यार देना |
तुम्हारा प्रिय मित्र श्याम