Hindi, asked by K391, 9 months ago

कोविड - 19 संक्रमण के कारण शहरों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के सहायता के लिये राहत सामग्री हेतु 50 -60 शब्दों का एक विज्ञापन लिखें

Answers

Answered by kanwarsachin9
1

07.06.2020

                                         कृपया मदद करें

आप सब जानते हैं कि कोविद-19 के कारण बहुत से मजदूर अपने घर से दूर शहरों में फंसे हुए है और इस समय इंसानियत के नाते हम सब का फर्ज़ बंता है कि इस संकट कि घड़ी में हम अपने उन भाई-बहनों की हर संभव मदद करें। हमारे यह भाई-बहन अपने ही सेश में पराया न महसूस करें, इसी उद्देश्य के साथ हमारी संस्था ने ऐसे जारोर्रत मंद लोगो के लिए राहत सामग्री वितरित करने के लिए एक मुहिम शुरू की है और आप सब से अनुरोध है कि कृपया आगे आयें और इस मुहिम में अपना योगदान दें। हमारी संस्था 2016 पंजीकृत संस्था है और पूर्व में भी जब भी कोई आपदा आई है हमने उसके निपटान में सरकार की हर संभव मदद की है। कृपया संकोच न करें क्योंकि हम यह मदद किसी और के लिए नहीं, अपने परिवार के लिए ही कर रहे हैं क्योंकि हम सब भारतवासी एक ही परिवार के सदस्य हैं । मदद के लिए संपर्क करें-

संजीवनी गैर सरकारी संगठन

कनलोग, शिमला

फोन: 01772625930

" बुराई के अवसर तो अनेक आते हैं, लेकिन भलाई का अवसर जीवन में कुछ एक बार ही आता है"

Similar questions