Hindi, asked by amandeepsingh637, 10 months ago

कोविड -19 से किस प्रकार हम सब प्रवाभित हए ह"" यह बतात हए अपन दादा जी को पत्र लिखिए

Answers

Answered by adityachoudhary2956
1

\huge\underline\bold \red {AnswEr : }

८४ - बी , गुलशन बाज़ार

नयी दिल्ली

दिनांक - १५/०५/२०१७

पूज्य पिताजी ,

चरण स्पर्श !

आशा है कि आपका  स्वास्थ्य ठीक होगा . माता जी और राहुल अच्छे होंगे ! मैं यहाँ पढाई में मग्न हूँ . सब ठीक चल रहा है .

पिता जी ,मुझे दो पुस्तकें ,कुछ कॉपियाँ तथा एक पैंट ख़रीदनी है . इसके लिए १५०० रुपएँ की आवश्यकता है . यह राशि मुझे शीघ्र भिजवाने का प्रबंध करें .पुस्तक के बिना मुझे कठिनाई आ रही है .

शेष शुभ ! माता जी को प्रणाम ! राहुल को स्नेह !

आपका सुपुत्र

राजीव 

_______________________________

{\huge{\mathbb\pink{ThAnks,}}}

❤❤ I hope it's helpful ❤❤

❤❤good day❤❤

Answered by Anonymous
0

Answer:

डायरी लेखन व्यक्ति के द्वारा लिखा गया व्यक्तिगत अभुभवों, सोच और भावनाओं को लेखित रूप में अंकित करके बनाया गया एक संग्रह है। विश्व में हुए महान व्यक्ति डायरी लेखन करते थे और उनके अनुभवों से उनके निधन के बाद भी कई लोगों को प्रेरणा मिलती है। डायरी गध साहित्य की एक प्रमुख विधा है इसमें लेखक आत्म साक्षात्कार करता है। वह अपने आपसे सम्प्रेषण की स्थिति में होता है।

Stub icon यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।

प्राचीन काल में राजा महाराजाओं के समय भी एक रोजनामचा तैयार किया जाता था जो रोजाना के कार्य और घटनाओं का विवरण देता था। व्यापारियों दुकानदारों द्वारा भी हिसाब किताब और लेन-देन का ही विवरण सुरक्षित रखने हेतु बही खाते का प्रयोग किया जाता है यह भी डायरी लेखन माना जाता है। अतः डायरी लेखन अतिथि मित्रों को और जीवन की भरी हुई घटनाओं को याद करने का एक माध्यम है।

डायरी लेखन मुख्य चार प्रकार का होता है

1. व्यक्तिगत डायरी 2. वास्तविक डायरी 3. काल्पनिक डायरी 4. साहित्यिक डायरी अजीत कुमार वर्मा और लक्ष्मीकांत वर्मा का डायरी लेखन सर्वाधिक प्रसिद्ध रहा है। डायरी लेखन एक ऐसी विधा है जिसमें रिपोर्ताज यात्रा वृतांत रेखाचित्र संस्मरण की आत्मकथा जैसी कई विधाओं के लक्षण दिखाई देते हैं। By ankit nagar(AB nagar)

Similar questions