Hindi, asked by rshaikh31654, 6 months ago

कोविड योद्धा के निस्वार्थ सेवा के लिये आप्यार प्रकट
करते हुए अभिनंदनपर पत्र लिखिए​

Answers

Answered by apnatvaagarwal7
0

Answer:

हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय योद्धा सम्मान देने की पहल भाजपा प्रदेश मोर्चा ने की है। यह प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं में नया जोश भरेगी। यह सम्मान भाजपा प्रदेश अजा व जजा मोर्चा की ओर से दिया गया है। सांसद सुरेश कश्यप और मोर्चा के प्रदेश सचिव दिनेश भाटिया की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर कालिया द्वारा कोरोना योद्धा बन कर देश की विशेष परिस्थितियों को जरूरतमंदों को दी गई सेवा से सभी प्रभावित हैं। भाटिया भाजपा प्रदेश सचिव अनुसूचित व जनजाति मोर्चा एवं सदस्य हिमाचल प्रदेश सरकार वेलफेयर बोर्ड की तरफ से व शिमला- सोलन संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजा व जजा मोर्चा सुरेश कश्यप ने कोरोना ने इन महान योद्धाओं का सम्मान करते हुए इन सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। हमीरपुर के डीसी हरिकेश मीणा, चंबा के डीसी विवेक भाटिया, ऊना के डीसी संदीप कदम, कांगड़ा के डीसी राकेश कुमार प्रजापति, हमीरपुर की डीएसपी रेणु शर्मा, चंबा के सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाणा, चंबा की एसपी डॉ. मोनिकस, नादौन के एसडीएम विजय धीमान, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, भोरंज के एसएचओ कुलवंत सिंह, भोरंज के एसडीएम डाॅ. अमित शर्मा, बीएमओ डॉ. ललित कालिया, भरेड़ी स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चन्द, बिटिया फांउडेशन की चेयरमैन सीमा सांख्यान, जागृति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकाघाट, सुमन स्वयं सहायता समूह पपलाह, पपलाह पंचायत प्रधान गुरमीत कौर, सतपाल कंवर, संजीव रणौत, बैजनाथ के राजेश डोगरा, भारतीय नमो संघ ऊना के प्रदेशाध्यक्ष राजीव शर्मा, नेहरु युवा केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद कुमार व गौरव कुमार, अश्वनी कुमार, सिमरन धीमान, रोहडू की रीना राणा, महिला मोर्चा नमो संघ की शर्मिला शर्मा, मंडी के केहड़ की प्रधान अंजना कुमारी, बड़सर से विजय भारद्वाज, हमीरपुर के समाज सेवी राजेंद्र पाल, लाडली संस्था ऊना की चेयरमैन रेखा जंबाल, जिला शिमला की पूनम डमाल, नमो संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, चंबा भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष प्रहलाद , बिलासपुर से आदेश राज शर्मा, धमरोल से नरेश कुमार व ज्योति, सरकाघाट से भाजपा कार्यकर्ता इन्द्र पाल, भरेड़ी से पत्रकार सतीश शर्मा, यशवंत भारद्वाज व रमित शर्मा, महिला मंडल छत्रैल की सरोज देवी व पिंगला देवी, घुमारवीं के एएसआई विद्यासागर, भरेड़ी के अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच विद्या सागर सहित कई समाजसेवी वा प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोरोना योद्धाओं का घर पहुंचने पर हुआ स्वागत

कोविड-19 अस्पताल भोटा में एक सप्ताह सेवाएं देने के बाद लगभग 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहने के बाद 17 डाक्टर, नर्सेज एवं अन्य सहायक नेगेटिव रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को घर पहंुचे। इनमें डॉक्टर अशीष, संदीप, अंजुम, मेघा, स्टाफ नर्सिज, प्रवीण, रीतिका, सुमन, रंजना, कुंता, सोनी तथा सहायक संतोष, रोशन, अरुण तथा मंजू इत्यादि ने हमीर होटल में क्वारेंटाइन रहने के बाद अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान किया। सभी का उनके घरों में स्वागत किया गया। इन सभी ने कहा कि हमने अपने दायित्व को भली-भांति निभाया, इस बात की खुशी है। उन्होंने कहा कि जब भी हमारी सेवाओं की विभाग को कोविड-19 के लिए आवश्यकता होगी, तो वे तैयार हैं। विशेष रूप से इसमें कम वेतन लेने वालों में ऑउट सोर्स पर रखे गए स्टाफ नर्सिज, सोनी, रीतिका व कुंता ने भी भली प्रकार सेवाएं दीं। इनका भी घर पहुंचने पर स्वागत हुआ।

Explanation:

please thank my answer please please please please

Similar questions
Social Sciences, 11 months ago