क्वॉरेंटाइन के समय में आप अपना समय किस प्रकार व्यतीत कर रहे हैं अपने दिनचर्या पर एक लेख लिखें
Answers
क्वॉरेंटाइन के समय में आप अपना समय व्यतीत कर रहे हैं अपने दिनचर्या पर लेख
क्वॉरेंटाइन के समय में समय व्यतीत करना इतना बहु मुश्किल नहीं है , जिनता हम लोग खुद से सोचते है | मैं तो यह सोचती हूँ की , जान है तो जहान है , हम सब घर पर सुरक्षित है | जब ठीक हो जाएँगे तब तो बहार निकलना ही है |
सुबह से शाम तक घरवालों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है| मैं सुबह जल्दी उठ कर व्यायाम को समय देती हूँ | उसके बाद रोज़ कुछ नया सीखकर खाने को बनाती हूँ | उसके बाद थोड़ा टाइम ऑफिस के काम में निकल जाता है| शाम को फिर से एक साथ मिलकर बाते करते है , गेम्स खेलते है | समय निकल जाता है | हमें अपने समय को अपने आप मजेदार बनाने आना चाहिए |
हमें हर मुसीबत में अपने आप को सम्भालना आना चाहिए| यह समय भी निकल जाएगा , मैं यतो यह सोचती हूँ अभी साथ रहने का मोका मिला यह दिन में मस्ती कर लो , जान लो सब को बाद में कीस के पास समय नहीं होगा| मऐसे सोच कर और यह सब काम करके मेरा दिन तो बिना किसी परेशानी के निकल जाता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16508887
Pakshi Azad Rahana Chahte Hain Humne Kat kar lete hain pakshiyon ke dard Apne lockdown ke Samay mahsus kiya Hoga Apne Anubhav likhe
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/16326984
Lockdown me kuch bitaye hue pal par paragraph writing