Hindi, asked by shubham4072, 10 months ago

क्वॉरेंटाइन के समय में आप अपना समय किस प्रकार व्यतीत कर रहे हैं अपने दिनचर्या पर एक लेख लिखें​

Answers

Answered by bhatiamona
3

क्वॉरेंटाइन के समय में आप अपना समय व्यतीत कर रहे हैं अपने दिनचर्या पर लेख

क्वॉरेंटाइन के समय में  समय व्यतीत करना इतना बहु मुश्किल नहीं है , जिनता हम लोग खुद से सोचते है | मैं तो यह सोचती हूँ की , जान है तो जहान है , हम सब घर पर सुरक्षित है | जब ठीक हो जाएँगे तब तो बहार निकलना ही है |

सुबह से शाम तक घरवालों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है| मैं सुबह जल्दी उठ कर व्यायाम को समय देती हूँ | उसके बाद रोज़ कुछ नया सीखकर खाने को बनाती हूँ | उसके बाद थोड़ा टाइम ऑफिस के काम में निकल जाता है| शाम को फिर से एक साथ मिलकर बाते करते है , गेम्स खेलते है | समय निकल जाता है | हमें अपने समय को अपने आप  मजेदार बनाने आना चाहिए |

हमें हर मुसीबत में अपने आप को सम्भालना आना चाहिए| यह समय भी निकल जाएगा , मैं यतो यह सोचती हूँ अभी साथ रहने का मोका मिला यह दिन में मस्ती कर लो , जान लो सब को बाद में कीस के पास समय नहीं होगा| मऐसे सोच कर और यह सब काम करके मेरा  दिन तो बिना किसी परेशानी के निकल जाता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16508887

Pakshi Azad Rahana Chahte Hain Humne Kat kar lete hain pakshiyon ke dard Apne lockdown ke Samay mahsus kiya Hoga Apne Anubhav likhe

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/16326984

Lockdown me kuch bitaye hue pal par paragraph writing

Similar questions