Hindi, asked by SharvariPrasannaLaud, 5 hours ago

(क) विशेषण किसे कहते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।
(ख) विशेष्य किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by iccyygirl04456
2

Answer:

क) विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ... बड़ा, काला, लम्बा, दयालु, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा–मेढ़ा, एक, दो, वीर पुरुष, गोरा, अच्छा, बुरा, मीठा, खट्टा आदि विशेषण शब्दों के कुछ उदाहरण हैं।

ख) विशेषण शब्द जिस शब्द (संज्ञा/सर्वनाम) की विशेषता बतलाता है, उसे 'विशेष्य' कहते हैं।

Explanation:

hope it's helpful.

Answered by rashmipriya629r
1

Answer:

विशेषण वे शब्द हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है।

उदाहरण -- रानी ने आज लाल साड़ी पहनी है।

वाक्य में लाल शब्द साड़ी है विशेषता बता रहा है।

विशेष्य -- विशेषण जिस शब्द की विशेषता बताते हैं उस विशेष्य कहते हैं

Similar questions