India Languages, asked by rajveergurjar263, 4 months ago

(क) विष्णुशर्मा कस्य मूर्खपुत्रान् पाठितवान्​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ विष्णुशर्मा कस्य मूर्खपुत्रान् पाठितवान्​ ?

➲ विष्णुशर्मा ‘महिलारोप्य’ राज्ये नृपः अमरशक्तिस्य त्रीणि पुत्रः पाठितवान्।

✎... विष्णु शर्मा संस्कृत के एक प्रसिद्ध विद्वान थे। जिन्होंने पंचतंत्र नामक नीति पुस्तक की रचना की थी। नीति संबंधी कथाओं में पंचतंत्र को विशिष्ट स्थान प्राप्त है। वह दक्षिण भारत के महिलारोप्य नाम के नगर में निवास करते थे। उनका समय काल ईसा पूर्व से दूसरी या तीसरी शताब्दी के बीच का माना जाता है। पंचतंत्र उन्होंने ही महिला रोप्य नगर के राजा अमरशक्ति के तीनों पुत्रों को पढ़ाया था और उन्हें मूर्ख से विद्वान बनाया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions