Hindi, asked by chiragCR4670, 1 year ago

(क) वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती? (ख) वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती ?

Answers

Answered by shishir303
1

ये प्रश्न ‘बस की सैर’ पाठ से लिया गया है, जो ‘वल्ली कानन’ द्वारा लिखित एक ‘वल्ली’ नामक बालिका की कहानी है।

क्या होता अगर...

(क) वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती?

वल्ली की माँ अगर जाग जाती तो वल्ली को घर में न पाकर चिंतित हो जाती और वल्ली इधर-उधर ढूंढने लगती। घर में वल्ली के न मिलने की स्थिति में वो वल्ली को गांव में ढूंढने के लिये निकल पड़ती।

(ख) वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती ?

वल्ली अगर शहर देखने के लिये बस से उतर जाती और वापिस चली जाती तो वल्ली के वापस गांव आने की समस्या उत्पन्न हो सकती थी, ऐसी स्थिति में वो खो भी सकती थी, या उसके साथ कोई अनापेक्षित दुर्घटना भी घट सकती थी। उसे अपनी माँ और घर की याद सताती।

Similar questions