किवता हिंदी में मित्रता पर
Answers
Answered by
2
वो जो हार में जीत का सबब बन जाये,
अंधेरे में उजाले की किरण खोज लाए,
ग़म में खुशियों की आहट बन जाये,
वो जो तुम्हारे राज़ को अपने में दफ़न कर जाये,
तुम जो लड़खड़ायो संभल कर आगे बढ़ना सिखाये,
अंधेरे में तुम्हारा साया बन जाये,
वो जो नाकामी में तुम्हारी ताकत बन जाये,
ज़िन्दगी की जंग में तुम्हारा सारथी बन जाये,
स्वार्थी और चापलूसों में घिरे हों तुम,
तुम्हारा सच्चा हितैषी बन जाये,
वो जो तुम्हें तुम्ही से मिलाये,
जब भटक रहे हों तुम पथ प्रदर्शक बन जाये,
थक जाओ तुम जब उसका कन्धा तुम्हारा सहारा बन जाये,
बहुत मुश्किल होता है सच्चा दोस्त मिलना,
जो लाखों की भीड़ में तुम्हें मिल जाये,
दोस्त की दोस्ती की खातिर दुनिया से निहत्था लड़ जाये,
अपनी सांसें दाव पर लगा जाये,
वो जो हार में जीत का सबब बन जाये|
अंधेरे में उजाले की किरण खोज लाए,
ग़म में खुशियों की आहट बन जाये,
वो जो तुम्हारे राज़ को अपने में दफ़न कर जाये,
तुम जो लड़खड़ायो संभल कर आगे बढ़ना सिखाये,
अंधेरे में तुम्हारा साया बन जाये,
वो जो नाकामी में तुम्हारी ताकत बन जाये,
ज़िन्दगी की जंग में तुम्हारा सारथी बन जाये,
स्वार्थी और चापलूसों में घिरे हों तुम,
तुम्हारा सच्चा हितैषी बन जाये,
वो जो तुम्हें तुम्ही से मिलाये,
जब भटक रहे हों तुम पथ प्रदर्शक बन जाये,
थक जाओ तुम जब उसका कन्धा तुम्हारा सहारा बन जाये,
बहुत मुश्किल होता है सच्चा दोस्त मिलना,
जो लाखों की भीड़ में तुम्हें मिल जाये,
दोस्त की दोस्ती की खातिर दुनिया से निहत्था लड़ जाये,
अपनी सांसें दाव पर लगा जाये,
वो जो हार में जीत का सबब बन जाये|
Similar questions