Hindi, asked by vandanasharma37, 1 year ago

क्या आप अन्नदाता को लेकर कुछ सुंदर पंक्तियां लिखकर उनका मान बढ़ा सकते हैं???

BECAUSE I RESPECT ALL FARMERS!!
WRITE BY UR OWN
"HEY GIRLS!! DON'T ANSWER"​


Georges2467: hi
Georges2467: vandana
Georges2467: i am a son of farmer
vandanasharma37: so great proud of ur father..☺
rekhamaniborah: hi friends

Answers

Answered by rekhamaniborah
1

aap hi Hamare aan data hai . Aap se hi jivan hai.


vandanasharma37: maine kuch bola apne do likh kr samapt kr dia!!
Answered by Tamash
1

Hi mate it is very nice thaught that you want to appriate farmers

____________________

पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं

सर्दी , गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं

आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ां सब सहते हैं

खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं

मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते है

वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं

----------------

ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,

सियासत अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा

मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,

मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ

----------------

किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी

क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी

उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,

कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं.

भगवान का सौदा करता हैं,

इंसान की क़ीमत क्या जाने?

जो “धान” की क़ीमत दे न सक,

वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?

मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान,

कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान.

________________

Hope this will help you!!!

Nice thaughts!!!

Good luck!!!


vandanasharma37: thanks...kisano ka samman krne k lie
Tamash: they are always real hero of country!!
Similar questions