क्या आप वर्गिकी संवर्ग का सही क्रम पहचान सकते हैं? (अ) जाति (स्पीशीज) → गण (आर्डर) → संघ (फाइलम) → जगत (किंगडम) (ब) वंश (जीनस) → जाति → गण → जगत (स) जाति → वंश → गण → संघ
Answers
Answered by
14
option b is right answer
Answered by
29
(स) जाति → वंश → गण → संघ
जाति - सबसे छोटा तथा नाम में लिखा जाता है।
वंश - जाति के साथ लिखा जाता है।
गण - यह वंशो का समूह होता है।
संघ - यह वर्गों का समुह होता है।
इस पद्दति की सभी समूहों की परभाषाएँ एक दूसरे से कुछ इस प्रकार जुड़ी है।
उपजातियों का समूह - जाति , जातियों का समूह - वंश, वंशों का समूह - कुल, कुलों का समूह - गण, गणो का समूह - वर्ग, वर्गों का समूह - संघ, तथा संघों का समूह जगत कहलाता है।
Similar questions