कोया आदिवासियों ने जिस तरह से अन्याय के खिलाफ लड़ाई की, उस बारे में बताते हुए
अपने मित्र को पत्र लिखिए-
Answers
Answer:
प्रिय मित्र भावेश
सप्रेम स्नेह
आज मैं अपनी पाठ्य पुस्तक में एक पाठ पढ़ रहा था। उस पाठ का नाम था ‘अन्याय के खिलाफ’। उस पाठ में कोया आदिवासियों द्वारा अंग्रेजों के प्रति संघर्ष की अदभुत कहानी है। कोया एक आदिवासी जाति है जो आंध्र प्रदेश के घने जंगलों में रहती थी। यह भारत की आजादी से पहले की घटना है। जब आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष अपने चरम पर था। उस समय अंग्रेजों ने कोया आदिवासियों पर अत्याचार करने शुरू कर दिए। जिस कारण कोया आदिवासियों ने अंग्रेजों के प्रति विद्रोह का बिगुल फूंक दिया। उनके इस विद्रोह में श्री राम राजू नामक एक कोया आदिवासी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
श्री राम राजू एक ऐसा व्यक्ति था जो समाज को त्याग कर साधु बन गया था और जंगलों में रहने लगा था लेकिन अपने भाई-बंधु आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को देखकर उसने उनकी भलाई का बीड़ा उठाया। मुझे इस कहानी ने बड़ा प्रभावित किया कि कैसे असहाय, निर्बल और निर्धन आदिवासी उस समय के ताकतवर अंग्रेजों से भिड़ गए। हालांकि उचित संसाधनों के अभाव में तथा अपनी गरीबी के कारण उन्हें अंग्रेजों के सामने झुकना पड़ा, क्योंकि अंग्रेजों ने उनके पास खाने-पीने का सामान पहुंचने के रास्ते बंद कर दिये। जिसके कारण आदिवासियों को भूखा -मरने की नौबत आ गई थी। ऐसी स्थिति में उन्हें मजबूरन अंग्रेजों के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा लेकिन आदिवासियों के साहस से मैं बहुत प्रभावित हुआ और सबसे ज्यादा प्रभावित इस कहानी के मुख्य पात्र श्री राम राजू से हुआ जिसने भी बिना डरे आदिवासियों को अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए प्रेरित किया।
मैं तुम्हें यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं कि इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें जीवन में कभी भी अत्याचार को नहीं सहन करना चाहिए और अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ सदैव अपनी आवाज उठानी चाहिए। चाहे सामने वाला पक्ष कितना भी ताकतवर और मजबूत क्यों ना हो हमें झुकना नही चाहिये। तुम भी ये पाठ पढ़ो और इससे प्रेरणा लो। अच्छा अब पत्र समाप्त करना हूँ। सभी बड़ों को प्रणाम और छोटों को प्यार। शेष फिर कभी...
तुम्हारा मित्र,
hope it helps you mate
please mark my answer brainliest
please follow me