Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

क्या भौगोलिक पृथक्करण अलैंगिक जनन वाले जीवों के जाति उद्भव का प्रमुख कारक हो सकता है? क्यों अथवा क्यों नहीं?

Answers

Answered by GauravSaxena01
5
उत्तर:-

अलैंगिक जनन के दौरान उत्पन्न जीव लगभग एक दूसरे से सामान होते हैं। तथा उनमे विभिन्नताएं बहुत कम होती है। अलैंगिक जनन के दौरान उत्पन्न जीवो में आपस में बहुत कम अंतर होता है।

इस क्रिया में विभिन्नताएं डीएनए की प्रकृति के कारण उत्पन्न होती हैं। तथा यह विभिन्नताएं बहुत कम होती है ।

भौगोलिक प्रथक्करण से अनेक पीढ़ियों तक उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि अति न्यून विभिन्नताएं स्पीशीज के लिए पर्याप्त नहीं होंगी।

================
@GauravSaxena01
Similar questions