Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

बाधों की संख्या में कमी आनुवंशिकता के दृष्टिकोण से चिंता का विषय क्यों है।

Answers

Answered by Anonymous
10
तीव्र गति से बदलती हुई पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण बाघों की संख्या में तीव्र गति से कमी आई है। बाघों में आनुवांशिक विविधता बहुत कम पाई जाती है। यदि कोई बाघ किसी भयानक बीमारी से संक्रमित हो जाए तो समान आनुवांशिक गुणों के कारण अन्य बाघों के भी जीन संक्रमण से प्रभावित होंगे एवं उन्हें भी उस बीमारी से ग्रसित होने का खतरा पैदा होगा। पिछले कुछ वर्षों से पर्यावरणीय परिस्थितियां तीव्र गति से बदली हैं जिसके कारण बाघों की संख्या में कमी आई है अतः यह दर्शाता है के पर्यावरण में होने वाला परिवर्तन बाघों के लिए अनुकूल नहीं है।

अतः पर्यावरणीय परिस्थितियों के आधार पर हम कह सकते हैं कि बाघों की संख्या में कमी अनुवांशिकता के दृष्टिकोण से चिंता का विषय है।

______________________________

______________________________
Similar questions