क्या भारतीय संसद संम्प्भु
है
Answers
Answer:
जी हां , भारतीय संसद संप्रभु है । एवं अपने अधिकार क्षेत्र के सभी विषयों पर कानून बनाने हेतु प्राधिकृत एवं स्वतंत्र है ,
:
हालांकि संसद और सर्वोच्च न्यायालय के मध्य शक्तियों के विभाजन संबंधी कई बर्षो तक द्वंद देखा गया , भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ऐसे कई अवसर आए जब न्यायालय ने संसद का कानून असंवैधानिक घोषित कर दिया तो कभी संसद ने माननीय न्यायालय का फैसला कानून बनाकर पलट दिया ।
लेकिन केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य 1973 के मामले में अब यह स्पष्ट एवं स्थापित हो चुका है कि संसद अब संविधान में कहीं भी संशोधन कर सकती है किन्तु उसे " संविधान की मूल संरचना " का ध्यान रखना होगा । संविधान की मूल संरचना को समय समय पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा परिभाषित किया जाता रहा है । ( जैसे - लोकतांत्रिक व्यवस्था, धर्मनिरपेक्षता , वयस्क मताधिकार आदि )
अतः सही मायनों में कह सकते है कि भारतीय संसद संप्रभु है किन्तु ब्रिटेन की संसद की तरह निरंकुश नहीं…..
Explanation: