Economy, asked by shreyatripathi4663, 11 months ago

क्या होगा यदि बाज़ार में प्रचलित मूल्य है?
(a) संतुलन कीमत से अधिक
(b) संतुलन कीमत से कम

Answers

Answered by qainatlovelygirl41
0

Answer:

hy

Explanation:

i think option b is correct

hope it helpfull

Answered by bhatiamona
3

यदि बाज़ार में प्रचलित मूल्य है:

(a) संतुलन कीमत से अधिक

यदि बाज़ार कीमत संतुलन कीमत से अधिक है –

  • इस स्थिति में बाज़ार मांग बाज़ार मांग बाज़ार पूर्ति से कम होगी अत: अधिपूर्ति जन्म लेगी|
  • यह अधिपुर्ति विक्रेताओं में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाती है|
  • प्रतिस्पर्धा के कारण विक्रेता कम कीमत लेने को तैयार हो जाते है|
  • कीमत कम होने से मांग विस्तृत हो जाती है और पूर्ति संकुचित हो जाती है|
  • यह तब तक होता है कब तक कीमत पुन: संतुलन कीमत तक नहीं पहुंच जाती है|

(b) संतुलन कीमत से कम

यदि बाज़ार कीमत संतुलन कीमत से कम होगा -

  • इस स्थिति में बाज़ार पूर्ति से अधिक होती है और अधिक मांग जन्म लेती है|
  • यह अधिमांग क्रेताओं में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा देता है|
  • इस प्रतिस्पर्धा के कारण क्रेता अधिक कीमत देने को तैयार हो जाते है |
  • इस बढ़ी कीमत के कर्ण मांग संकुचित हो जाती तथा पूर्ति विस्तृत हो जाती है| यह तब संतुलन कीमत पुन: स्थापित न हो जाए |

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16118082

हम कब कहते हैं कि बाज़ार में किसी वस्तु के लिए अधिपूर्ति है?

Similar questions