क्या होता अगर…..
क) हमारे पास अक्षर न होते हैं।
ख) भाषा न होती
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘अक्षरों के महत्व’
Answers
ख) यदि भाषा न होती तो हम अपने विचार एक दूसरे तक न पहुंचा पाते हैं। भाषा के माध्यम से मनुष्य अपने विचार मौखिक अथवा लिखित रूप में दूसरों तक पहुंचाता है। भाषा के बिना जीवन अत्यंत नीरस और अर्थहीन हो जाता है। हम न तो किसी के साथ बोलते हैं और न ही अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाते हैं। यदि भाषा न होती तो हमारा जीवन बेकार हो जाता। हम किसी की खुशी और दुख को व्यक्त न कर पाते । यदि भाषा न होती तो हमारा जीवन पशुओं जैसा होता अथवा मूक बधिर का जीवन जी रहा होता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answer:यदि हमारे पास अक्षर न होते तो हम विश्व की सारी जानकारी से वंचित रह जाते हैं। हम अपने इतिहास को न जान पाते । मानव जाति के विकास की गति बहुत धीमी होती और मनुष्य आज भी शायद पाषाण युग में ही जीवन यापन कर रहा होता।हम अपने ज्ञान को आने वाली पीढ़ी तक भी न पहुंचा पाते। यदि हमारे पास अक्षर न होते तो हमारा जीवन अंधकारमय और बुरा होता और आज हम सभ्य न होते । हम अपने आपको हर क्षेत्र में अधूरा पाते ।
ख) यदि भाषा न होती तो हम अपने विचार एक दूसरे तक न पहुंचा पाते हैं। भाषा के माध्यम से मनुष्य अपने विचार मौखिक अथवा लिखित रूप में दूसरों तक पहुंचाता है। भाषा के बिना जीवन अत्यंत नीरस और अर्थहीन हो जाता है। हम न तो किसी के साथ बोलते हैं और न ही अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाते हैं। यदि भाषा न होती तो हमारा जीवन बेकार हो जाता। हम किसी की खुशी और दुख को व्यक्त न कर पाते । यदि भाषा न होती तो हमारा जीवन पशुओं जैसा होता अथवा मूक बधिर का जीवन जी रहा होता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Explanation: