Social Sciences, asked by rk53021p8wm7q, 1 year ago

क्या हमारा मन और दिमाग दो अलग अलग चीजे है।

Answers

Answered by janvi47
1
हां, हमारा मन और दिमाग दोनों अलग चीजें हैं |
लेकिन अगर आपने दोनों पर नियंत्रण करना सीख लिया तो आप दुनिया में जीनियस बन जाओगे |


मन (mind) का सम्बन्ध आत्मा (soul) से है जबकि मस्तिष्क (brain), शरीर(body) का एक अंग है । मन (mind)में विचार (thoughts), चेतना(consciousness), ज्ञान (intellect), इच्छाएं (desires), अनुभव(experience), अनुभूतियाँ(cognition) और भावनाएं(feelings) होती है जबकि मस्तिष्क(brain), शरीर के विभिन्न अंगो को तंत्रिका तंत्र (nervous system) द्वारा सूचनाएं पहुँचाने वाला यंत्र (device) है । वास्तव में मन और मस्तिष्क उसी तरह होते है जिस तरह सूक्ष्म शरीर (psychic body) और स्थूल शरीर (physical body) होते है । अतः हम कह सकते है कि मन सूक्ष्म शरीर का भाग है और मस्तिष्क स्थूल शरीर का भाग है ।

rk53021p8wm7q: धन्यवाद
janvi47: Suswagatham
janvi47: :-)
janvi47: thanks
rk53021p8wm7q: आप इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो।
janvi47: सब भगवान की कृपा है
YadavShashi: sab upar wale diya hua hai
rk53021p8wm7q: thnks for god
Similar questions
Math, 7 months ago