Social Sciences, asked by lalmuni964, 1 year ago

क्या किसी भी बिमा वाहन का दुर्घटना होने पर सामने वाले वाहन को भी फायदा होता है ?

Answers

Answered by mahakincsem
0

Explanation:

जहाँ तक मुझे आपके प्रश्न से समझ में आया है कि क्या उस वाहन को कोई लाभ है जो बीमित वाहन के साथ दुर्घटना में हो जाता है ?

तो उत्तर नहीं है। बीमित वाहन के साथ दुर्घटना होने पर वाहन को कोई लाभ नहीं होता है

बीमा के सभी लाभ बीमा वाहन द्वारा प्राप्त किए जाते हैं। जो दुर्घटना के कारण हुई हानि के प्रतिशत और आपके द्वारा दी गई नीति पर निर्भर करता है

Similar questions