Hindi, asked by amitasundas2230, 10 months ago

क्या किसी बहुफलक के 10 फलक, 20 किनारे और 15 शीर्ष हो सकते हैं?

Answers

Answered by adityaaryaas
8

Answer:

नहीं हो सकते।

Explanation:

Attachments:
Answered by nikitasingh79
5

Answer:

किसी बहुफलक के 10 फलक, 20 किनारे और 15 शीर्ष नहीं हो सकते हैं।

Explanation:

नहीं,  क्योंकि यह आॅयलर के सूत्र को संतुष्ट नहीं करता है।

दिया है :  

बहुफलक के फलक , F = 10

बहुफलक के  किनारे, E = 20

बहुफलक के शीर्ष, V = 15

 

आॅयलर के सूत्र के अनुसार,   F + V - E = 2

10 + 15 - 20  

25 - 20 ≠ 2

अतः, किसी बहुफलक के 10 फलक, 20 किनारे और 15 शीर्ष नहीं हो सकते हैं।

 

★★बहुफलक एक ठोस है जो बहुभुजों से घिरा होता है जिन्हें फलक कहा जाता है । यह फलक किनारों पर मिलते हैं जो रेखाखंड होते हैं और किनारे शीर्षों पर मिलते हैं जो बिंदु होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ऑयलर सूत्र का प्रयोग करते हुए, अज्ञात संख्या को ज्ञात कीजिए :

फलक ? 5 20

शीर्ष 6 ? 12

किनारे 12 9 ?

https://brainly.in/question/10766549

इन ठोसों के लिए ऑयलर सूत्र का सत्यापन कीजिए :

https://brainly.in/question/10766551

Similar questions