Hindi, asked by Sanjulubana1620, 11 months ago

क्या किसी बहुफलक के फलक नीचे दिए अनुसार हो सकते हैं?
(i) 3 त्रिभुज (ii) 4 त्रिभुज (iii) एक वर्ग और चार त्रिभुज

Answers

Answered by nikitasingh79
13

Answer with Explanation:

(i) 3 त्रिभुज :  

नहीं, किसी बहुफलक के फलक 3 त्रिभुज नहीं हो सकते हैं।

 

(ii) 4 त्रिभुज :  

हां, किसी बहुफलक के फलक 4 त्रिभुज  हो सकते हैं। वो बहुफलक पिरामिड (चतुष्फलक) है।  

(iii) एक वर्ग और चार त्रिभुज :

हां, किसी बहुफलक के फलक एक वर्ग और चार त्रिभुज हो सकते हैं। वो बहुफलक वर्गाकार पिरामिड है।

 

★★बहुफलक एक ठोस है जो बहुभुजों से घिरा होता है जिन्हें फलक कहा जाता है । यह फलक किनारों पर मिलते हैं जो रेखाखंड होते हैं और किनारे शीर्षों पर मिलते हैं जो बिंदु होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

क्या ऐसा बहुफलक संभव है जिसके फलकों की संख्या कोई भी संख्या हो?

(संकेत : एक पिरामिड के बारे में सोचिए।)

https://brainly.in/question/10766548

निम्नलिखित में से कौन-कौन प्रिज्म हैं?

https://brainly.in/question/11091254

Answered by ItzCuteChori
0

\huge{\boxed{\boxed{\mathfrak{\pink{Answer}}}}}

(ii) 4 त्रिभुज

Similar questions