Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

क्या किसी पिंड पर लगने वाले किसी भी बल की अनुपस्थिति में, इसका विस्थापन हो सकता है? सोचिए। इस प्रश्न के बारे में अपने मित्रों तथा अध्यापकों से विचार-विमर्श कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
13

उत्तर :  

हां, किसी पिंड पर लगने वाले किसी भी बल की अनुपस्थिति में, इसका विस्थापन हो सकता है । यदि कोई पिंड एक समान वेग से पहले ही चल रहा है तो किसी बल की अनुपस्थिति में यह पूर्ववत उसी वेग से चलता रहेगा। अतः इसका विस्थापन संभव है।

यदि पिंड विराम अवस्था में है तो किसी बल की अनुपस्थिति में इसका विस्थापन संभव नहीं है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions