Hindi, asked by tejasvi1034, 1 year ago

क्या किताब तद्भव शब्द है?

Answers

Answered by shwetankkshitij
9
किताब विदेशी शब्द है। पुस्तक तत्सम और पोथी तद्भव शब्द हैI
Answered by Priatouri
2

नहीं |

Explanation:

  • हिंदी व्याकरण और हिंदी भाषा में तद्भव शब्द कुछ ऐसे संस्कृत शब्द होते हैं जो अपभ्रंश, प्राकृत, पुरानी हिंदी आदि से गुजरने के कारण आज हमें परिवर्तित रूप में मिलते हैं।
  • इसी प्रकार तत्सम शब्द वे शब्द होते हैं जिनका जिन्हें संस्कृत भाषा से बिना किसी परिवर्तन के हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, आदि में उपयोग किया जाता है।
  • दिया गया शब्द किताब विदेशज शब्द है क्योंकि इसे अरबी भाषा से लिया गया है।

और अधिक जानें :

पनही ' का तत्सम शब्द  

https://brainly.in/question/9561480  

सूरज शब्द का तत्सम रूप सूर्य होगा

https://brainly.in/question/8478346

Similar questions