Hindi, asked by ashish11125, 10 months ago

क्या मानव-समाज के समान पशु-जगत के जीव भी अमीर-गरीब की श्रेणी में आते हैं? अपने उत्तर के लिए कारण भी दीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
36

क्या मानव-समाज के समान पशु-जगत के जीव भी अमीर-गरीब की श्रेणी में आते हैं? अपने उत्तर के लिए कारण भी दीजिए।​

मेरे हिसाब से मानव-समाज के समान पशु-जगत के जीव भी अमीर-गरीब की श्रेणी नहीं आते है| पशु-जगत के जीव आपस में मिल कर रहते है| इनके बीच कोई अमीर-गरीब नहीं होता | इन में आपस में बहुत प्यार , भावना होती है यह आपस में मिलकर रहते है|

कारण यह भी है कि , यह अमीरी-गरीबी  का भाव केवल मनुष्य के अंदर होता है। पशु-पक्षियों को इस भाव के बारे में पता नहीं होता है। वह एक दुसरे से कोई भेद-भाव नहीं करते है |

वह आपस में लड़ते है तो छोटी-छोटी बातों को लेकर , खाने के लिए , जगह के लिए पर वह दिखावा नही करते अमीरी और गरीबी की |

आज कल के समय में  मनुष्य ही अमीरी गरीबी का दिखावा करते है और अमीर लोग पशुओं को पल कर उन्हें भी अपनी अमीरी दिखावे में शामिल करते है|

Answered by getrex
5

thanks you are right

Similar questions
Math, 1 year ago