Hindi, asked by rishabhjain879, 1 year ago

क्या पुरानी फिल्मों और हिंदी में नई फिल्मों के बीच अंतर है ?

Answers

Answered by jaatraaj
33

1. पुरानी फिल्मों की सभी कहानियाँ बहुत अच्छी होती थीं। उनके संवाद दिल को छूने वाले होते थे। प्राय: संवादों को जनसामान्य की बोली अथवा ग्रामीण भाषा में लिखा जाता था। इसके विपरीत नई फिल्मों के संवादों में अंग्रेज़ी का पुट अधिक देखने को मिलता है। 

2. पुरानी फिल्मों के विषयों में संदेश तथा प्रेरणा विद्यमान होती थीं। वे समाज का मार्गदर्शन करती थीं। परन्तु आज ऐसी फिल्में बहुत कम देखने को मिलती हैं।

3. पुरानी फिल्मों के गाने आज भी हर पीढ़ी बड़े चाव से सुनती है। परन्तु आज की फिल्मों के गाने आते के साथ ही कहीं खो जाते हैं।

rishabhjain879: I have same answer
rishabhjain879: Plz send me some other
Answered by 827OM
1

Answer:

पुरानी फिल्मों की सभी कहानियाँ बहुत अच्छी होती थीं। उनके संवाद दिल को छूने वाले होते थे। प्राय: संवादों को जनसामान्य की बोली अथवा ग्रामीण भाषा में लिखा जाता था। इसके विपरीत नई फिल्मों के संवादों में अंग्रेज़ी का पुट अधिक देखने को मिलता है।

Similar questions
Math, 7 months ago