क्या रोजगार सृजन की दृष्टि से योजना उद्देश्य के रूप में आधुनिकीकरण विरोधाभास पैदा करता है?' व्याख्या कीजिए।
Answers
Answer with Explanation:
रोजगार सृजन की दृष्टि से योजना उद्देश्य के रूप में आधुनिकीकरण का विरोधाभास पूरी अर्थव्यवस्था में लागू नहीं होता है।
वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन बढ़ाने की आधुनिकरण आवश्यक है। आधुनिकरण के प्रयोग से नए-नए मशीनों का प्रयोग किया जाता है जिससे श्रमिकों की संख्या कम होने लगती है अर्थात रोज़गार का स्तर कम होने लगता है । ऐसा केवल कृषि क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र में होता है जबकि सेवा क्षेत्र में आधुनिकरण से रोज़गार बढ़ने लगता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
हरित क्रांति क्या है? इसे क्यों लागू किया गया और इससे किसानों को कैसे लाभ पहुँचा? संक्षेप में व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/12323642
योजना उद्देश्य के रूप में समानता के साथ संवृद्धि' की व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/12323936
Explanation:
please mark as brainlist