Political Science, asked by manishakhand83, 1 month ago

क्या राजनीति विभिन्न धर्मों के अंतरसंबंधों की व्याख्या करती है?​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ क्या राजनीति विभिन्न धर्मों के अंतरसंबंधों की व्याख्या करती है ?​

➲ नही, राजनीति विभिन्न धर्मों के अंतरसंबंधों की व्याख्या नही करती है।

✎... राजनीति का अर्थ है राज और नीति, यानि राज का अर्थ है, शासन और नीति का अर्थ है, उचित समय और उचित स्थान पर उचित कार्य करने की कला। अर्थात किसी विशेष योजना और नीति को बनाकर शासन स्थापित करने की कला ही राजनीति कहलाती है।

राजनीति विशेष राजनीतिक उद्देश्य को प्राप्त करने की एक कला है। इसलिए इसका पूरा संबंध शासन से संबंध होता है। यही कारण है, कि राजनीति विभिन्न धर्मों के बीज के अंतर्संबंधों की व्याख्या नही करती।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

राजनीति सिद्धांत का अध्ययन हमारे लिए क्यों आवश्यक है? कोई दो कारण लिखिये।!​

https://brainly.in/question/44091707

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions