Economy, asked by abhishek1491124, 9 months ago

क्या सांख्यिकी का दुरुपयोग किया जा सकता है दो उदाहरणों की सहायता से व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

हाँ, साख्यिकी का दुरुपयोग किया जा सकता है। आँकड़ो के गलत प्रस्तुतीकरण से किसी सांख्यिकी का दुरुपयोग भी किया जा सकता है।

आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण सांख्यिकी का गुण होता है। विभिन्न प्रेक्षणों से प्राप्त आँकड़ों को संग्रहित कर एक व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करना ही आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण कहलाता है और इसका सांख्यिकी में बेहद महत्व होता है। इन्हीं आँकड़ों का यदि गलत प्रस्तुतीकरण कर दिया जाए तो उस सांख्यिकी का दुरुपयोग भी किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए सरल सारणी अर्थात किसी एक गुण पर आधारित आँकड़ों को सरल एकगुणीय सारणी द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। जैसे किसी कक्षा में विज्ञान विषय में छात्रों द्वारा प्राप्त प्राप्त अंकों के आधार में अनुक्रमांक और प्राप्तांक का विवरण प्रस्तुत किया जाता है। इन्हीं आँकड़ों में हेरफेर करके सांख्यिकी का दुरुपयोग भी किया जा सकता है।

बहुगुणी सारणी में एक ही तरह के आँकड़ों के विभिन्न गुणों को प्रदर्शित किया जाता है, जैसे किसी देश की जनगणना से प्राप्त आँकड़े। इन आँकड़ों का भी गलत प्रस्तुतीकरण करके सांख्यिकी का दुरुपयोग किया जा सकता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions