Chemistry, asked by Pankajkemni8771, 1 year ago

क्या संयोजन अभिक्रिया आक्सीकरण - अवकरण सिर्फ समीकरण के रुप में लिखें ।

Answers

Answered by gardenheart653
4

ऑक्सीकारक एवं अवकारक | Oxidizing and Reducing.

कोई पदार्थ या तत्व को जब ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है या ऑक्सीजन प्राप्त कर लेता है तो उस पदार्थ  या तत्व को आक्सीकृत पदार्थ या तत्व कहा जाता है ठीक इसके विपरीत जब कोई पदार्थ से ऑक्सीजन अलग होता है तो वह पदार्थ अवकृत कहलाता है।

अवकारक (reducing reagent) - ऑक्सिकृत पदार्थ को अवकारक कहते है या दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि जिस पदार्थ या तत्वों का ऑक्सीकरण होता है वह पदार्थ अवकारक कहलाता है।

ऑक्सीकारक (reducing reagent) -

जिस पदार्थ का अवकरण हुआ हो या अवकृत हुआ है ऐसे पदार्थ ऑक्सीकरक कहलाता है। इसके निम्न उदाहरण है

2H2          + O2       → 2H2O

हाइड्रोजन                          ऑक्सीजन. हाइड्रोक्लोरिक

ऊपर के रासायनिक समीकरण में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन एक दूसरे से मिलते हैं  हाइड्रोजन ऑक्सीजन प्राप्त करता है हाइड्रोजन ऑक्सीजन प्राप्त कर अवकृत हो जाता है अतः हाइड्रोजन अवकारक है चूंकि ऑक्सीजन प्राप्त कर हीड्रोजन अवकृत हुआ है इसीलिए ऑक्सीजन एक ऑक्सीकारक है।

ऑक्सीकरण  अवकरण या रेडोक्स रिएक्शन के अन्य उदाहरण कुछ इस प्रकार हैं।

ZnO         + C    → Zn +  CO

2PbO           + C  → 2Pb +   CO2

➪ऑक्सीकरण एवं अवकरण अभिक्रिया | Oxidation and Reduction reaction.

➪रेडोक्स रिएक्शन| Redox Reaction 

यह रासायनिक अभिक्रिया का ही एक विशेष प्रकार है जिसके अंतरगत ऑक्सीकरण और अवकरण सदैव एक साथ साथ होते हैं यह दोनों अभिक्रियाओ के साथ साथ होने को रेडोक्स रिएक्शन कहते हैं।

➪ऑक्सीकरण | Oxidation

जब किसी अभिक्रिया में किसी तत्व या यौगिक के साथ ऑक्सीजन का सहयोग या हाइड्रोजन का त्याग होता है तो ऐसे अभिक्रिया को ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहते हैं।

A . तत्वों के साथ ऑक्सीजन का संयोग

(i) इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जब कार्बन को ऑक्सीजन की उपस्थिति में या वायु की उपस्थिति में जलाया जाता है तो वह ऑक्सीजन से संयोग कर कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्माण करता है।

C         + O2       → CO2

कार्बन                     ऑक्सीजन. कार्बन डाइऑक्साइड

ऊपर दिए हुए रासायनिक समीकरण से यह स्पष्ट है कि ऑक्सीजन का संयोग कार्बन के साथ हो रहा है अतः यह एक ऑक्सीकरण अभिक्रिया है और इस अभिक्रिया में कार्बन का ऑक्सीकरण हो रहा है।

(ii) इसी तरह सल्फर डाइऑक्साइड गैस का निर्माण गंधक को वायु में जलाने पर होता है इस अभिक्रिया के अंतरगत गंधक के साथ वायु में उपस्थित ऑक्सीजन के जुड़ने से गंधक का ऑक्सीकरण हो रहा है।

S        + O2       → SO2

गंधक                        ऑक्सीजन. सल्फर डाइऑक्साइड

B . हाइड्रोजन का अलग होना

जब मैंगनीज डाइऑक्साइड के साथ सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल को गर्म किया जाता हौ इस अभिक्रिया में क्लोरीन गैस निकलती है इस रासायनिक समीकरण से यह स्पष्ट है कि अभिक्रिया के फलस्वरुप हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) में से हाइड्रोजन का निष्कासन हुआ है अतः इस अभिक्रिया में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(HCl) का ऑक्सीकरण हो रहा है।

4HCl    + MnO2    → MnCl2  +   H2O   + Cl2↑

हाइड्रोक्लोरिक             क्लोरीन.      हाइड्रोक्लोरिक जल           सल्फर

Hope it is helpful.

Similar questions