Chemistry, asked by shehzaadigaming7, 3 months ago

क्या सभी देशों में चुनाव 5 साल बाद ही होते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ क्या सभी देशों में चुनाव 5 साल बाद ही होते हैं ?​

➲ नहीं, हर देश में 5 साल में चुनाव नहीं होते। सभी देशों में 5 साल बाद ही चुनाव करने का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

किसी देश में 4 साल के अंतराल पर चुनाव होते हैं, कहीं पर 5 साल के अंतराल चुनाव होते हैं। किसी देश में हर साल चुनाव कराए जाते हैं। एक देश ऐसा भी है जहां पर हर 6 महीने में राष्ट्रपति बदला जाता है। इस तरह यह कोई निश्चित प्रावधान नहीं है कि हर देश में 5 साल बाद ही चुनाव हों। अमेरिका में हर 4 साल में राष्ट्रपति के चुनाव होते हैं, जबकि भारत, ब्रिटेन जैसे देशों में हर 5 साल बाद आम चुनाव होते हैं।

स्विट्जरलैंड जैसे देशों में तो हर साल चुनाव होते हैं। यह बात सही है कि अधिकतर देशों में 5 साल के अंदर पर ही चुनाव संपन्न कराए जाते हैं

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions