Math, asked by mohdsahban9319, 11 months ago

क्या शून्य एक परिमेय संख्या है? क्या इसे आप \frac{p}{q} में के रूप में लिख सकते हैं, जहाँ p और q पूर्णाक हैं और q \neq 0 है?

Answers

Answered by adityaaryaas
13

Answer:

कृपया संलग्न छवि के संदर्भ में उत्तर ज्ञात करें।

Step-by-step explanation:

Attachments:
Answered by nikitasingh79
13

Answer:

हां , शून्य एक परिमेय संख्या है।

Step-by-step explanation:

हां , शून्य एक परिमेय संख्या है।  शून्य को 0/1 प्रकार से लिख सकते हैं। (जहां 0 तथा 1 पूर्णांक है और q =1 ,जोकि शून्य के बराबर नहीं है।)

★★परिमेय संख्याएं (Rational numbers) :  

एक संख्या r,एक परिमेय संख्या कहलाती है यदि इसे p/q  के रूप में लिखा जा सकता हो, जहां p तथा q पूर्णांक और q ≠ 0 होना अनिवार्य है ।परिमेय संख्याओं के संग्रह को Q से प्रदर्शित करते हैं।

जैसे : ¼, ⅖…...

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

क्या सभी धनात्मक पूर्णाकों के वर्गमूल अपरिमेय होते हैं? यदि नहीं, तो एक ऐसी संख्या के वर्गमूल का उदाहरण दीजिए जो एक परिमेय संख्या है।

https://brainly.in/question/10163962

निम्नलिखित भिन्नों को दशमलव रूप में लिखिए और बताइए कि प्रत्येक का दशमलव प्रसार किस प्रकार का है : (i) \frac{36}{100} (ii) \frac{1}{11} (iii) 4\frac{1}{8} (iv) \frac{3}{13} (v) \frac{2}{11} (vi) \frac{329}{400}

https://brainly.in/question/10164200

Similar questions