Science, asked by ajaytak1877, 1 year ago

क्या तेज्ञ वर्षा के समय किसी लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मत करना सुरक्षित होता है? व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
6

तेज वर्षा के समय किसी लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मत करना सुरक्षित जरा भी सुरक्षित नही होता है।

इसका कारण ये है कि जल विद्युत प्रवाह के लिये बहुत अच्छा सुचालक होता है। तेज वर्षा में बाहरी लाइन गीली हो जाती है और विद्युत का अच्छा सुचालक होने के कारण जल से गीली हुई लाइन में विद्युत आवेश दौड़ने लगेगा। ऐसी स्थिति में लाइनमैन को विद्युत का झटका लगने की संभावना हो जाती है और उसकी जान को खतरा बन सकता है।

Answered by Anonymous
4

Answer:

नहीं, तेज़ वर्षा के समय किसी लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मत करना सुरक्षित नहीं होता है बल्कि यह खतरनाक है

  • क्योंकि बिजली लाइनमैन को बिजली का झटका (electric shock) लग सकता है क्योंकि बारिश का पानी (rain water) बिजली का अच्छा संवाहक (conductor) है।

Similar questions