• क्या तुम्हारा ऐसा कोई साथी है, जिसे तुम अपने मन की हर बात बता सकते हो?
• कई लोग जंगल से इतनी दूर हो गए हैं कि अकसर आदिवासियों की जिंदगी नहीं समझते। कुछ तो उन्हें जंगली भी कह देते हैं। ऐसा कहना सही क्यों नहीं है?
• आदिवासी कैसे रहते हैं इस बारे में तुम क्या जानते हो? लिखो और चित्र बनाओ। क्या तुम्हारा कोई आदिवासी दोस्त है? उससे जंगल के बारे में तुमने क्या-क्या सीखा?
Answers
◉ क्या तुम्हारा ऐसा कोई साथी है, जिसे तुम अपने मन की हर बात बता सकते हो?
▬ हाँ, हमारा एक साथी है। जिससे हम अपने मन की हर बात कह लेते हैं।
◉ कई लोग जंगल से इतनी दूर हो गए हैं कि अकसर आदिवासियों की जिंदगी नहीं समझते। कुछ तो उन्हें जंगली भी कह देते हैं। ऐसा कहना सही क्यों नहीं है?
▬ हाँ, जंगली कहना एक अपमानजनक संबोधन है और असभ्य लोगों को अक्सर जंगली कहके बोल दिया जाता है। आदिवासियों की संस्कृति समाज के अन्य वर्गों से अलग होती है। वे प्रकृति के अधिक नजदीक होते हैं, आदिवासी सामाजिक रूप से पिछड़े हुए होते हैं, लेकिन असभ्य नहीं होते। उनकी जीवनशैली, उनका खान-पान, उनके रहन-सहन के तरीके आम समाज से थोड़े अलग होते हैं। इसलिए उन्हें जंगली कहना बिल्कुल गलत है।
◉ आदिवासी कैसे रहते हैं इस बारे में तुम क्या जानते हो? लिखो और चित्र बनाओ। क्या तुम्हारा कोई आदिवासी दोस्त है? उससे जंगल के बारे में तुमने क्या-क्या सीखा?
▬ आदिवासी बिल्कुल सीधे-सादे सरल तरीके से रहते हैं। उनके रहन-सहन में कोई तड़क-भड़क दिखावा नहीं होता और वह प्राकृतिक जीवन शैली अपनाते हैं। वे अपने जीवन यापन के लिए जंगलों पर ही निर्भर होते हैं और जंगल के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करके अपनी आजीविका को चलाते हैं। वे प्रकृति के अधिक नजदीक होते हैं और वह पारंपरिक समाज से दूर होते हैं और उनका अपना ही अलग समाज होता है, अपने रीति-रिवाज, अपनी संस्कृति, अपने त्योहार होते हैं, जो दुनिया के अन्य मुख्यधारा के समाज से बिल्कुल अलग होते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“किसके जंगल”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 20)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• तुम किसी को जानते हो जिसे जंगल से बहुत लगाव है?
• ठेकेदार ने सूर्यमणि के गाँव वालों को जंगल में जाने से रोका। सोचो क्यों?
• क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसी जगह है, जो तुम सोचते हो सभी के लिए होनी चाहिए पर वहाँ जाने से लोगों को रोका जाता है?
https://brainly.in/question/16031894
• तुम्हें क्या लगता है- जंगल किसके हैं?
• बुधियामाई ने कहा- जंगल तो हमारा 'साँझा बैंक' है- न तेरा, न मेरा। क्या कोई और ऐसी चीज़ है जो हम सबका साँझा खज़ाना है, कोई उसका ज्यादा इस्तेमाल करे तो सभी को नुकसान होगा?
https://brainly.in/question/16031906