Hindi, asked by Theva2134, 11 months ago

• नीलिमा की बड़ी नानी से लेकर छोटे समीर तक के नामों की सूची बनाओ| नीलिमा का किस से क्या रिश्ता है? लिखो|

Answers

Answered by shishir303
0

नीलिमा की बड़ी नानी से लेकर छोटे समीर तक के नामों की सूची बनाओ| नीलिमा का किस से क्या रिश्ता है? लिखो|

▬  नीलिमा और उसके अन्य रिश्तेदारों तथा नीलिमा से उनके रिश्ते की सूची इस प्रकार है...

नानी = नीलिमा की नानी (नीलिमा की माँ की माँ)

बड़ी नानी = नीलिमा के माँ की माँ यानि नीलिमा की नानी की बड़ी चाची

बड़ी नानी के बेटे जगदीश = नीलिमा के मामा

किरण = नीलिमा की माँ ममेरी बहन (नीलिमा के मामा जगदीश की बेटी)

समीर = नीलिमा का भतीजा (बहन का बेटा) उसकी ममेरी बहन किरण का बेटा

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ :  “किसकी झलक किसकी छाप?”  

विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)

कक्षा - 5, पाठ - 21  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

• क्या तुम्हारे परिवार में भी अलग-अलग उम्र के भाई-बहन या मामा-भाँजे जैसे रिश्ते हैं? घर के बड़ों से पूछो।

https://brainly.in/question/16032187

═══════════════════════════════════════════

• क्या तुमने अपने या किसी और के परिवार में बहुत छोटे बच्चे को देखा है? बच्चे की आँखें, नाक, रंग, बाल या उँगलियाँ परिवार वालों में से किससे मिलती-जुलती हैं? उनके नाम लिखो।  

• नीलिमा के बाल अपनी नानी जैसे घने, काले और घुघराले हैं। नीलिमा की माँ के बाल सीधे, भूरे और बेजान हैं। तुम्हारे बाल कैसे हैं? मोटे या पतले, चिकने या रूखे?  

• तुम्हारे बालों का रंग क्या है? अपने बालों का नाप लो और लिखो।  

• क्या तुम्हारे बाल तुम्हारे परिवार में से किसी से मिलते-जुलते हैं? किससे?  

• अपने परिवार के लोगों के बाल भी नापो।  

• तुम्हारे परिवार में सबसे लंबे बाल किसके हैं?  

• तुम ऐसे कितने लोगों को जानते हो, जिनके बाल एक मीटर से लंबे हैं? क्या लंबे बाल होना उनके परिवार की पहचान है?  

• क्या तुम अपने कद का नाप लेना जानते हो? सिर से पाँव तक नाप लो और लिखो।  

• सोचो, जब तुम बड़े होगे, तब तुम्हारी लंबाई कितनी होगी और किसके जैसी होगी?  

• अपने घर के लोगों की लंबाई नापो और तालिका बनाओ।

https://brainly.in/question/16032199

Similar questions