Hindi, asked by siddhant601, 11 months ago

• क्या तुम्हारे घर के आस-पास कोई ऐसी पुरानी इमारत है, जिसे देखने के लिए लोग आते हैं? यदि है, तो कौन-सी?
• क्या तुम कभी कोई ऐसी ही पुरानी इमारत देखने कहीं दूर गए हो? कौन-सी? वह तुम्हें क्या कुछ बोलती-सी लगी? क्या जान पाए उस समय के बारे में जब वह इमारत बनी थी?
• वह कितनी पुरानी है? तुम्हें कैसे पता लगा? __________________
• वह किस चीज से बनी है? __________________
• किस रंग की है? ________________
• क्या उसमें कुछ खास तरह के डिज़ाइन बने हैं? यहाँ बनाओ।
_______________________________
• उसमें कौन लोग रहते होंगे? ________________
• वहाँ क्या-क्या काम होता होगा? _______________
• क्या अभी भी उसमें लोग रहते हैं? __________________

Answers

Answered by shishir303
1

क्या तुम्हारे घर के आस-पास कोई ऐसी पुरानी इमारत है, जिसे देखने के लिए लोग आते हैं? यदि है, तो कौन-सी?

▬ हाँ, हम दिल्ली के महरौली इलाके में रहते हैं। हमारे घर के पास एक पुरानी इमारत है, जिसे देखने के लिये काफी पर्यटक आते हैं। उस इमारत को कुतुबमीनार कहते हैं।

क्या तुम कभी कोई ऐसी ही पुरानी इमारत देखने कहीं दूर गए हो? कौन-सी? वह तुम्हें क्या कुछ बोलती-सी लगी? क्या जान पाए उस समय के बारे में जब वह इमारत बनी थी?

▬ हाँ, हम एक पुरानी इमारत देखने आगरा गये। वो इमारत विश्वप्रसिद्ध इमारत ताजमहल थी। वह इमारत अपने आप ही एक कहानी कर रही थी। वह इमारत प्रेम की कहानी कह रही थी, जो मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताजमहल की याद में बनवाई थी।

वह कितनी पुरानी है? तुम्हें कैसे पता लगा? __________________

▬ वह इमारत लगभग चार सौ साल पुरानी है, ऐसा हमे किताबों आदि पढ़कर और ताजमहल देखने जाते समय वहाँ पर दी गई जानकारी से पता चला।

वह किस चीज से बनी है? __________________

▬ ताजमहल इमारत संगमरमर के सफेद पत्थरों से बनी है।

किस रंग की है? ________________

▬ ये इमारत दूध जैसे सफेद रंग की है।

क्या उसमें कुछ खास तरह के डिज़ाइन बने हैं? यहाँ बनाओ।

▬ इमारत पर बहुत सुंदर नक्काशी की गई है, उसे अपने हाथ से बना पाना आसान नही है।

उसमें कौन लोग रहते होंगे? ________________

▬ उसमें अब कोई नही रहता।

वहाँ क्या-क्या काम होता होगा? _______________

▬ ताजमहल में अब कोई नही रहता बल्कि अब ये एक पर्यटन स्थल है, जहाँ पर केवल पर्यटक इमारत को देखने आते हैं।

क्या अभी भी उसमें लोग रहते हैं?

▬ अब इस इमारत में कोई नही रहता। बल्कि इस इमारत के आसपास इस इमारत के देखभाल और रखरखाव से संबंधित कर्मचारी रहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बोलती इमारतें”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

मान लो कि तुम उसी समय में हो, जब गोलकोंडा में पूरा का पूरा शहर बसा था। अब इन सवालों के बारे में सोचो और अपनी क्लास में बताओ। चाहो तो ग्रुप में नाटक भी कर सकते हो।  

• सुलतान अपने महल में क्या कर रहे हैं? उनके कपड़े कैसे हैं? उनके सामने कौन-कौन से पकवान पेश हो रहे हैं? लेकिन बेचारे हैं किन फिक्रों में? और हाँ, किस भाषा में बातचीत कर रहे हैं?  

• उनके महल पर फ़व्वारे तो चल ही रहे होंगे न! अंदर से महल आलीशान परदों और कालीनों के साथ कैसा लग रहा है? और गुलाब, चमेली के फूलों की खुशबू कहाँ से आ रही है?  

• किस किस चीज के कारखाने देख पा रहे हो? कारखानों में कितने लोग काम कर रहे हैं? उन लोगों ने कैसे कपड़े पहन रखे हैं? कितनी देर काम करते होंगे?  

• अरे, वहाँ देखो। वह कारीगर पत्थरों को छैनी और हथौड़ों से काट-काटकर कितनी सुंदर नक्काशी कर रहा है। क्या पत्थरों की धूल से कारीगर को कोई दिक्कत हो रही है?  

https://brainly.in/question/16029948  

• तुमने आसपास किस-किस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल होते देखा है?

• अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके समय में और किस-किस तरह के बर्तन इस्तेमाल में लाए जाते थे?

• क्या तुम भी कभी किसी म्यूजियम में गए हो या उसके बारे में सुना है? वहाँ क्या-क्या होता है?

https://brainly.in/question/16029957

Similar questions