Hindi, asked by purvaja9538, 9 months ago

• क्या तुम्हारे घर में रोटियाँ बनती हैं? किस अनाज से?
• क्या तुमने कभी ज्वार या बाजरे की रोटी खाई है? तुम्हें कैसी लगी?

Answers

Answered by shishir303
0

क्या तुम्हारे घर में रोटियाँ बनती हैं? किस अनाज से?

▬ हाँ, हमारे घर में रोटियाँ बनती हैं। हमारे घर में गेहूँ की रोटियाँ बनती हैं। ज्यादातर भारतीय घरों में विशेषकर उत्तर भारतीय घरों में गेहूँ की रोटियाँ ही बनती हैं।

क्या तुमने कभी ज्वार या बाजरे की रोटी खाई है? तुम्हें कैसी लगी?

▬ हाँ, हमने ज्वार और बाजरे दोनों की रोटी खाईं है। हमें ज्वार व बाजरे की की रोटी बेहद स्वादिष्ट लगी।

हम जब अपने गाँव दादा-दादी के पास जाते हैं, तो दादी हमें ज्वार और बाजरे की रोटी बनाकर खिलाती थीं। बाजरे की रोटी जाड़ों के मौसम में खाई जाती है। ज्वार-बाजरे की रोटी शहरों की अपेक्षा गाँवों में अधिक खाई जाती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“किसानों की कहानी-बीज की जुबानी”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 19)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• तुम्हारे मन में खेती से जुड़े क्या-क्या सवाल उठते हैं? सब मिलकर कुछ सवाल बनाओ और किसी किसान से पूछो। जैसे-किसान एक साल में कितनी तरह की फ़सल उगाते हैं? किस फ़सल को कितने  

पानी की ज़रूरत होती है?  

• अपने आस-पास किसी खेत या बाड़ी पर जाओ। वहाँ लोगों से बात करो और आस-पास देखो। एक रिपोर्ट तैयार करो।

https://brainly.in/question/16031668

चित्रों को देखो और बताओ कि हर चित्र में क्या दिख रहा है?  

चित्र 2 में बाजरे की बाली ओखली में रखी हैं। मूसली से कूटकर बाजरे के दानों को बाली से अलग करते हैं। अलग किए गए बाजरे के दाने चित्र 3 में दिख रहे हैं। आजकल यह काम हाथ से नहीं बल्कि एक बड़ी मशीन 'थ्रेशर' से किया जाता है। दोनों एक ही काम करने के अलग-अलग तरीके हैं जिन्हें हम तकनीक भी कह सकते हैं।  

चित्र (4) में दिखाई चक्की में क्या हो रहा होगा? फिर चित्र (5) और (6) में किस 'तकनीक' से आटा तैयार किया गया होगा? छलनी का इस्तेमाल कब किया गया होगा?

https://brainly.in/question/16031663

Answered by Dshyam9816071411
2

हाँ, मेरे घर में रोटी बनती है|

अधिकतम् यह गेहूँ (आटे) की बनी हुई होती हैं|

हाँ, मैंने ज्वार या बाजरे की रोटी खाई है|

मुझे यह बहुत पसंद है|

***Please send me 5 stars ...

***Please send me a thanks

Similar questions