• तुम अपने गाँव या इलाके में क्या-क्या तरक्की देखना चाहोगे?
Answers
◉ तुम अपने गाँव या इलाके में क्या-क्या तरक्की देखना चाहोगे?
▬ अपने गांव या इलाके में अनेक तरह से तरक्की देखना चाहेंगे, जो इस प्रकार है...
- हमारे गांव या इलाके में 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो।
- हमारे गांव या इलाके की सड़कें अच्छी हों।
- हमारे गांव या इलाके में अच्छे विद्यालय हों।
- हमारे गांव या इलाके में चिकित्सा की संपूर्ण सुविधा हो और अच्छे अस्पताल हों।
- हमारे गांव या इलाके में रोजगार के साधन उपलब्ध हों ताकि रोजगार की तलाश में दूसरी जगह न जाना पड़े।
- हमारे गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी हो।
- हमारे गांव में अन्य लोक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“किसानों की कहानी-बीज की जुबानी”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 19)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• बाजरे के बीज ने दामजीभाई की खेती और हसमुख की खेती (जैसे सिंचाई, ज़मीन जोतना, इत्यादि) में क्या-क्या अंतर देखे?
• हसमुख कहता-खेती के मुनाफ़े से हम और तरक्की कर सकते हैं। तुम 'तरक्की ' से क्या समझते हो?
https://brainly.in/question/16031666
• आगे चलकर हसमुख की खेती का क्या हुआ होगा?
• दामजीभाई के बेटे हसमुख ने अपने पिता की तरह खेती करना पसंद किया। हसमुख का बेटा परेश खेती न करके ट्रक चला रहा है। उसने ऐसा क्यों किया होगा?
• बीज को शक था कि जो हसमुख के साथ हुआ वह तरक्की नहीं है। तुम्हें क्या लगता है?
• क्या तुम्हारे आस-पास कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं, जिन्हें 'तरक्की' मानने में कुछ दिक्कतें भी हैं? क्या?
https://brainly.in/question/16031674
Answer:
Charo tarafh hare-hare plants
Explanation: