Hindi, asked by Madhurrathi5425, 11 months ago

• क्या तुम्हारी कक्षा में कोई ऐसा बच्चा है, जिसे तुम्हारी भाषा समझ नहीं आती या जिसकी भाषा तुम समझ नहीं पाते? ऐसे में तुम क्या करते हो?
• क्या कभी तुम भी रास्ता भूले हो? तब तुमने क्या किया?
• खोनदोनबी ने ऐसी स्थिति में ज़ोर-ज़ोर से गीत क्यों गाया होगा?
• क्या डर से उभरने के लिए तुमने किसी और को कुछ खास करते हुए देखा है? क्या और कब?

Answers

Answered by shishir303
0

क्या तुम्हारी कक्षा में कोई ऐसा बच्चा है, जिसे तुम्हारी भाषा समझ नहीं आती या जिसकी भाषा तुम समझ नहीं पाते? ऐसे में तुम क्या करते हो?

▬ हमारी कक्षा में एक ऐसा बच्चा है, जो भारत के उत्तरी पूर्वी इलाके से आता है। वह आसाम का रहने वाला है और केवल अंग्रेजी या असमी भाषा ही समझ पाता है। उसे हिंदी समझ में नहीं आती। हम लोग उससे अंग्रेजी में बात करते हैं या फिर आपस में इशारों में ही बात कर लेते हैं। हम उसे हिंदी भी सिखाते जाते है, जिसे वो बड़ा मन लगाकर सीखता है।

क्या कभी तुम भी रास्ता भूले हो? तब तुमने क्या किया?

▬ हाँ, हम थोड़े छोटे थे तब एक बार रास्ता भूल गये थे। तब मैं रोने लग तभी आसपास के कुछ लोग मेरे पास जमा हो गए और मुझसे मेरे घर का पता पूछने लगे। मैं उन्हें अपने घर का पता नहीं बता पाया। लेकिन तभी मेरे पिताजी ढूंढते हुए वहां आ गए। उसके बाद से मैं हमेशा अपने घर का पूरा पता याद रखता हूँ।

खोनदोनबी ने ऐसी स्थिति में ज़ोर-ज़ोर से गीत क्यों गाया होगा?

▬ खोनदोनबी ने अपने समूह के सदस्यों को बुलाने के लिए जोर-जोर से गीत गाया होगा।

क्या डर से उबरने के लिए तुमने किसी और को कुछ खास करते हुए देखा है? क्या और कब?

▬ हाँ डर से उबरने के लिए लोग अलग-अलग प्रयास करते हैं। हमने अपने एक दोस्त को देखा है जो डर से बचने के लिए कोई ना कोई गाना गाने लगता है। वो बोलता है कि ऐसा करने से उसे डर से उबरने में मदद मिलती है। एक दूसरा दोस्त डर से उबरने के लिये अपनी आंखों को बंद करके चुपचाप बंद कर लेता है। एक अन्य दोस्त डर से उबरने के लिय भगवान से प्रार्थना करने लगता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“डायरी : कमर सीधी, ऊपर चढ़ो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 9)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

• पहाड़ों पर चढ़ने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?  

• रस्सी और हुक का इस्तेमाल किसी और चीज़ में होते देखा है? कहाँ?  

• पहाड़ी नदी पार करने के लिए हम और किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं?  

• पहाड़ों पर ज्यादा शक्ति की ज़रूरत क्यों होती है?  

• क्या तुमने कभी किसी से जोखिम भरे काम के बारे में सुना है? क्या?  

• क्या तुमने कभी कोई हिम्मत भरा काम किया है? यदि हाँ, तो अपनी कक्षा में सुनाओ। उसे अपने शब्दों में लिखो भी।  

https://brainly.in/question/16029706  

• क्या तुम कभी पेड़ पर चढ़े हो? कैसा लगा?

• पेड़ पर चढ़ते हुए तुम्हें डर लगा या नहीं? क्या कभी गिरे भी?

• क्या तुमने कभी किसी को छोटी दीवारों पर चढ़ते देखा है? दीवार पर चढ़ने और ऊँची चट्टान पर चढ़ने में तुम्हें क्या अंतर लगता है?

https://brainly.in/question/16029710

Similar questions