• तुम पहाड़ पर हो। तुम्हें वहाँ कैसा लग रहा है?
क्या-क्या दिख रहा है? क्या-क्या करने को मन कर रहा है?
Answers
◉ तुम पहाड़ पर हो। तुम्हें वहाँ कैसा लग रहा है? क्या-क्या दिख रहा है? क्या-क्या करने को मन कर रहा है?
▬ पहाड़ पर इतनी ऊंचाई पर पहुंच कर बेहद रोमांच का अनुभव हो रहा है। नीचे दूर-दूर तक पेड़-पौधे नजर आ रहे हैं और ऊपर चारों तरफ नीला आसमान दिखाई दे रहा है। ठंडी-ठंडी हवा चल रही है और मन बेहद प्रफुल्लित हो रहा है।
मन कर रहा है कि हवा में उड़ने को मन कर रहा है या पहाड़ पर तेज दौड़ने को मन कर रहा है। जोर से हाथ फैला कर इस तरह चिल्लाने का भी मन कर रहा है, कि ज्यादा से ज्यादा दूर तक आवाज पहुंचे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“डायरी : कमर सीधी, ऊपर चढ़ो”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 9)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...
• बिना बात किए अपने दोस्त से किताब या कुछ चीजें माँगो। इसी तरह कक्षा में बिना बोले अपनी बात समझाने की कोशिश करो।
https://brainly.in/question/16029709
पहाड़ पर टेंट के चारों तरफ़ नाली क्यों खोदी गई होगी?
पर्वतारोहण की तरह और कौन-कौन से काम हैं जिन्हें ‘एडवेंचर' कहा जाता है? क्यों?
https://brainly.in/question/16029714