Hindi, asked by WeningNM3764, 9 months ago

• क्या तुमने ऐसा पोस्टर कहीं लगा हुआ देखा है?
• ये पोस्टर कौन लगाता होगा? अखबार में इस तरह के पोस्टर कौन देता होगा?
• इसमें किन बातों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है?
• तुम्हें क्या लगता है कि इसमें टंकी, कूलर तथा गड्डों के चित्र क्यों दिखाए गए हैं?

Answers

Answered by shishir303
1

क्या तुमने ऐसा पोस्टर कहीं लगा हुआ देखा है?

▬ हाँ, इस तरह का पोस्टर हमने अपने विद्यालय के पास लगा देखा है। हमने शहर और कई महत्वपूर्ण जगहों पर भी ऐसा पोस्टर लगा देता है।

ये पोस्टर कौन लगाता होगा? अखबार में इस तरह के पोस्टर कौन देता होगा?

▬ ये पोस्टर अक्सर सरकार की तरफ से और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगवाये जाते हैं। अखबारों में भी इस तरह के पोस्टर भी सरकार द्वारा ही दिये जाते हैं।

इसमें किन बातों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है?

▬ इस तरह के पोस्टर जनता को साफ-सफाई के लिये प्रेरित करने को लगाये जाते हैं। इस पोस्टर में निम्न बातों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है।

  • अपने आसपास सफाई बनाये रखें।
  • अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दें।
  • अपने घऱ की टंकी, कूलर व बर्तन आदि को नियमित रूप साफ करते रहें।
  • मच्छरों से बचने के लिये मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • जहाँ पर पानी जमा भी हो और निकलना संभव न हो तो उसमें मिट्टी का तेल या कोई अच्छी दवा का छिड़काव करें।

तुम्हें क्या लगता है कि इसमें टंकी, कूलर तथा गड्डों के चित्र क्यों दिखाए गए हैं?

चित्र में टंकी कूलर तथा गड्ढों के चित्र इसलिए दिखाए जाते हैं, क्योंकि ऐसी जगहों पर ही पानी जमा होने की संभावना होती है और मच्छर इन्हीं जगहों पर अपने अंडे देते हैं, जिससे मच्छरों के पनपने की आशंका होती है। इसलिए मच्छरों से बचाव के लिए ऐसे चित्रों को सांकेतिक प्रतीक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“मच्छरों की दावत”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

• आरती की रिपोर्ट के हिसाब से हीमोग्लोबिन कम-से-कम कितना होना चाहिए था?  

• आरती का हीमोग्लोबिन कितने दिनों में कितना बढ़ पाया?  

• अखबार की रिपोर्ट में अनीमिया से होने वाली परेशानी के बारे में क्या लिखा है?  

• क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में किसी को खून टेस्ट की ज़रूरत पड़ी है? कब और क्यों?  

• खून टेस्ट से क्या पता चला था?  

• क्या तुम्हारे स्कूल में कभी हैल्थ (स्वास्थ्य) जाँच हुई है? डॉक्टर ने तुम्हें क्या बताया?  

https://brainly.in/question/16029476  

किसी डॉक्टर से या अपने बड़ों से पता करो कि खाने की किन चीजों में लोहा होता है?

https://brainly.in/question/16029469

Similar questions