Hindi, asked by mbakshi255, 11 months ago

• अपने समूह में कूलर, टंकी, नालियों जैसी जगह (जहाँ पानी इकट्ठा होता है) साफ़ रखने के लिए पोस्टर बनाओ। स्कूल और घर के आस-पास यह पोस्टर लगाओ।
• पता करो, तुम्हारे स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करवाने की जिम्मेदारी किसकी है। यह भी पता करो कि चिट्ठी किसके नाम लिखनी है। यह कौन-से दफ्तर में जाएगी? अपनी कक्षा की तरफ़ से उन्हें अपने इलाके की सफ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए। एक पत्र लिखो।

Answers

Answered by shishir303
0

अपने समूह में कूलर, टंकी, नालियों जैसी जगह (जहाँ पानी इकट्ठा होता है) साफ़ रखने के लिए पोस्टर बनाओ। स्कूल और घर के आस-पास यह पोस्टर लगाओ।

▬ अपने समूह में लोगों को साफ-सफाई रखने के लिये प्रेरित करने के लिये पोस्टर...

  • मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया को मिटाना है,
  • साफ-सफाई को हथियार बनाना है,
  • अपने घर की टंकियों, कूल और पानी जमा के करने के बर्तनों को हमेशा साफ रखें।
  • व्यर्थ का पानी जमा न करें, पानी में मच्छरों को न पनपने दें।
  • कूलर और टंकियों का पानी नियमित रूप से बदलते रहें, ताकि मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों के लिये जिम्मेदार पनप नही पायें।

विद्यार्थी इस तरह का या उससे मिलता-जुलता पोस्टर बनाकर  अपने घरों के आस-पास चिपकायें।

पता करो, तुम्हारे स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करवाने की जिम्मेदारी किसकी है। यह भी पता करो कि चिट्ठी किसके नाम लिखनी है। यह कौन-से दफ्तर में जाएगी? अपनी कक्षा की तरफ़ से उन्हें अपने इलाके की सफ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए। एक पत्र लिखो।

▬  हमारे क्षेत्र में साफ सफाई की जिम्मेदारी हमारे क्षेत्र के निगम पार्षद की है> इसलिए निगम पार्षद के नाम चिट्ठी...

सेवा में,

श्रीमान निगम पार्षद महोदय,

वार्ड नंबर 36,

नारायणा गाँव, दिल्ली  

पार्षद महोदय

निवेदन इस प्रकार है कि हमारी कालोनी नारायणा गाँव में चारों तरफ गंदगी का ढेर फैला हुआ है। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई नहीं करते हैं। इस कारण मच्छरों का आतंक बहुत बढ़ गया है। हम सब गंदगी से बहुत परेशान हैं और मलेरिया, डेंगू आदि बीमारी फैलने की आशंका से भयभीत रहते हैं।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्दी से जल्दी हमारे नारायणा गाँव क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई करवाने की व्यवस्था करें। जिससे हमारा क्षेत्र गंदगी मुक्त हो और  बीमारियाँ फैलने को रोका जा सके।

हम आपके सदा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद,

मयंक कुमार

कक्षा 5

भारती विद्या मंदिर

नारायणा विहार

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“मच्छरों की दावत”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

मक्खी से कौन-कौन सी बीमारियाँ फैलती हैं? और कैसे?

https://brainly.in/question/16029471

• कक्षा के सभी बच्चे दो या तीन समूहों में बँट जाएँ। समूहों को आपस में यह तय कर लेना होगा कि स्कूल और आस-पास के इलाके में कौन-सी जगह का निरीक्षण कौन करेगा।

स्कूल में या स्कूल के आस-पास इन जगहों को देखो। क्या इन जगहों पर कहीं पानी इकट्ठा है या नालियाँ बंद हैं? अगर हाँ, तो (✓) का निशान लगाओ-

गमले ☐ कूलर ☐ टंकी ☐ स्कूल का मैदान ☐ गड्ढे ☐ नालियाँ ☐ या और कोई जगह ☐

• यहाँ कितने दिनों से पानी इकट्ठा है?

• इन जगहों की सफ़ाई की जिम्मेदारी किसकी है?

• पानी में क्या-क्या नज़र आ रहा है?

• इन गड्डों और नालियों की मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?

• क्या इनमें से किसी जगह पर इकट्टे हुए पानी में लारवे भी दिखे?

• इन जगहों पर पानी इकट्ठा होने से क्या-क्या परेशानियाँ हो रही हैं? लिखो।

https://brainly.in/question/16029484

Similar questions