Hindi, asked by afiyaparveen418, 11 months ago

• कक्षा के सभी बच्चे दो या तीन समूहों में बँट जाएँ। समूहों को आपस में यह तय कर लेना होगा कि स्कूल और आस-पास के इलाके में कौन-सी जगह का निरीक्षण कौन करेगा।
स्कूल में या स्कूल के आस-पास इन जगहों को देखो। क्या इन जगहों पर कहीं पानी इकट्ठा है या नालियाँ बंद हैं? अगर हाँ, तो (✓) का निशान लगाओ-
गमले ☐ कूलर ☐ टंकी ☐ स्कूल का मैदान ☐ गड्ढे ☐ नालियाँ ☐ या और कोई जगह ☐
• यहाँ कितने दिनों से पानी इकट्ठा है?
• इन जगहों की सफ़ाई की जिम्मेदारी किसकी है?
• पानी में क्या-क्या नज़र आ रहा है?
• इन गड्डों और नालियों की मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?
• क्या इनमें से किसी जगह पर इकट्टे हुए पानी में लारवे भी दिखे?
• इन जगहों पर पानी इकट्ठा होने से क्या-क्या परेशानियाँ हो रही हैं? लिखो।

Answers

Answered by shishir303
0

कक्षा के सभी बच्चे दो या तीन समूहों में बँट जाएँ। समूहों को आपस में यह तय कर लेना होगा कि स्कूल और आस-पास के इलाके में कौन-सी जगह का निरीक्षण कौन करेगा।

स्कूल में या स्कूल के आस-पास इन जगहों को देखो। क्या इन जगहों पर कहीं पानी इकट्ठा है या नालियाँ बंद हैं? अगर हाँ, तो (✓) का निशान लगाओ-

▬ गमले [X] कूलर [✓] टंकी [✓] स्कूल का मैदान [X] गड्ढे [✓] नालियाँ [✓] या और कोई जगह [✓]

यहाँ कितने दिनों से पानी इकट्ठा है?

▬ यहां पर लगभग एक सप्ताह से पानी जमा है।

इन जगहों की सफ़ाई की जिम्मेदारी किसकी है?

▬  इन जगहों की सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निगम की है।

पानी में क्या-क्या नज़र आ रहा है?

▬ इस तरह के ठहरे हुए गंदे पानी में मच्छरों के लार्वा, मक्खियों और मच्छरों के अंडे, हरे शैवाल आदि दिखाई दे रहे हैं।

इन गड्डों और नालियों की मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?

▬ गड्ढों और नालियों की मरम्मत की जिम्मेदारी स्थानीय नगर प्रशासन के अंतर्गत आने वाले नगर निगम की है। स्कूल के अंदर के गड्ढों की मरम्मत की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की है।

क्या इनमें से किसी जगह पर इकट्टे हुए पानी में लारवे भी दिखे?

▬   स्कूल के बाहर जो गड्ढा है, वहां पर मच्छर के लार्वा दिखे।

इन जगहों पर पानी इकट्ठा होने से क्या-क्या परेशानियाँ हो रही हैं? लिखो।

▬ इन जगहों पर पानी इकट्ठा होने से यह बहुत गंदे दिखाई दे रहे हैं और इन जगहों से बदबू भी आ रही है पानी इकट्ठा होने से पानी चढ़ने लगा है और बदबू का कारण बन रहा है लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है मच्छर और मक्खियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जो किसी भी बीमारी को आमंत्रण दे रही है

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“मच्छरों की दावत”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

• सोचो, पानी में मछलियाँ डालने के लिए क्यों कहा होगा? ये मछलियाँ क्या-क्या खाती होंगी?  

• पानी में तेल का छिड़काव करने को क्यों कहा गया होगा?  

https://brainly.in/question/16029479  

मक्खी से कौन-कौन सी बीमारियाँ फैलती हैं? और कैसे?

https://brainly.in/question/16029471

Similar questions