Hindi, asked by game8784, 9 months ago

• क्या तुमने हाल ही में सुना है कि किसी देश ने दूसरे देश पर हमला किया हो?
• पता करो कि यह हमला क्यों हुआ होगा?
• किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए थे?
• किस-किस तरह का नुकसान हुआ?

Answers

Answered by shishir303
1

क्या तुमने हाल ही में सुना है कि किसी देश ने दूसरे देश पर हमला किया हो?

▬ हाँ, हमने सुना है। किसी एक देश द्वारा दूसरे देश पर हमला की घटना देखी जाए तो अभी हाल में ही अमेरिका ने इराक पर हमला किया था।

पता करो कि यह हमला क्यों हुआ होगा?

▬  अमेरिका ने इराक पर हमला इराक के तानाशाह राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को पकड़ने के लिए किया था।

किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए थे?

▬अमेरिका द्वारा इराक पर किए गए इस हमले में अत्याधुनिक मिसाइलें, अत्याधुनिक बंदूकें, लड़ाकू विमान, टैंकर और अन्य कई अत्याधुनिक हथियार प्रयोग में लाए गए थे।

किस-किस तरह का नुकसान हुआ?

▬ अमेरिका द्वारा इराक किए गए इस हमले में हजारों लोग मारे गए और हजारों घर तबाह हो गए। जानमाल का भारी नुकसान हुआ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बोलती इमारतें”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• फ़व्वारे कैसे चलते होंगे?  

• हवा और रोशनी का क्या इंतज़ाम होता होगा?  

• सामने के चित्र में दीवार पर की गई नक्काशी को ध्यान से देखो। इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी करने में किन औज़ारों का इस्तेमाल होता होगा?  

• हमारे देश में आज भी कई जगह बिजली नहीं है। पर जिन जगहों पर बिजली है अगर वहाँ एक हफ्ते तक बिजली न आए। तो कौन-कौन से कामों के लिए बहुत मुश्किल होगी।  

https://brainly.in/question/16029954  

गोलकोंडा के नक्शे को देखो-चारों दिशाएँ तीर के निशान से दिखाई गई हैं।

(क) अगर तुम बोडली दरवाजे से किले के अंदर देख रहे हो तो कटोरा हौज़ किस दिशा में है?

(ख) अगर कोई बंजारा दरवाजे से अंदर आ रहा है तो कटोरा हौज़ उसकी किस दिशा में होगा?

(ग) बाला हिसार से तुम किस दिशा में चलोगे कि मोती महल पहुँच जाओ?

(घ) किले की बाहरी दीवार पर कितने दरवाजे दिख रहे हैं?

(ङ) गिनकर बताओ किले में कितने महल हैं?

(च) पानी के लिए क्या-क्या इंतज़ाम दिख रहे हैं? जैसे-बावड़ी, कुँए, हौज।

नक्शे में एक सेंटीमीटर जमीन पर 110 मीटर की दूरी दिखाता है। अब बताओ -

• नक्शे में फ़तेह दरवाजे से बाला हिसार -से.मी. की दूरी पर है। ज़मीन पर यह दूरी मीटर होगी।

• मकई दरवाजे से फ़तेह दरवाजा कितनी दूर है?

https://brainly.in/question/16029935

Similar questions