Hindi, asked by Fiza8502, 11 months ago

• क्या तुमने कभी पहाड़ देखे हैं? पहाड़ों पर चढ़े हो? कब और कहाँ?
• तुम एक ही बार में पैदल कितनी दूर तक चले हो? कितना चल सकते हो?

Answers

Answered by shishir303
1

क्या तुमने कभी पहाड़ देखे हैं? पहाड़ों पर चढ़े हो? कब और कहाँ?

▬ हाँ, हमने भी पहाड़ चढ़े हैं। हम अपनी स्कूल की गर्मियों की छुट्टियों में सपरिवार शिमला गए थे। वहां पर हमने बहुत सारे पहाड़ देखे। हमने वहां पर पहाड़ों पर चढ़ाई भी की।

तुम एक ही बार में पैदल कितनी दूर तक चले हो? कितना चल सकते हो?

▬ हमने यह प्रयास करके देखा तो हमने पाया कि हम एक बार में 3 किलोमीटर तक पैदल चल सकते हैं। हालांकि हम एक बार 4 किलोमीटर तक पैदल चले थे, जब हम लोग एक जुलूस में चल रहे थे।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“डायरी : कमर सीधी, ऊपर चढ़ो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 9)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

• तुम पहाड़ पर हो। तुम्हें वहाँ कैसा लग रहा है?

क्या-क्या दिख रहा है? क्या-क्या करने को मन कर रहा है?"

https://brainly.in/question/16029703

• बछेन्द्री ने चोटी पर तिरंगा क्यों गाड़ा होगा?

• झंडा कब-कब फहराते हैं? अपने देश के झंडे के बारे में जानकारी इकट्ठी करें।

• अब 6 या 8 बच्चों के समूहों में बँट जाओ। अपने-अपने समूह के लिए झंडे का डिज़ाइन बनाओ। झंडे का यह डिज़ाइन तुमने क्यों चुना?

• क्या तुमने किसी और देश का झंडा देखा है? कहाँ?"

https://brainly.in/question/16029713

Similar questions